वैलेंटाइन डे – (Valentine’s Day) : जानिए वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) के सभी दिनों के बारे में

Valentine Day
Valentine Day

फरवरी महीने में शुरू होने वाले वैलेंटाइन वीक को कपल्स अलग-अलग अंदाज में मनाते हैं। वैलेंटाइन डे वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक है। यह पूरा हफ्ता कपल्स के लिए बेहद खास होता है। कपल्स एक-दूसरे से अपने दिल की बात शेयर करते हैं। कुछ लोग दिन और तारीख के बीच भ्रमित हो जाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाए गए प्यार के हर दिन के बारे में बताने जा रहे हैं।

यहां आपके लिए अपने प्रिय के साथ मनाने के लिए वैलेंटाइन सप्ताह की एक सूची दी गई है।

वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2024Valentine Week List 2024

वैलेंटाइन वीक की तारीखेंValentine Week Datesवैलेंटाइन सप्ताह के दिनValentine Week Days
7th Februaryरोज़ डे (Rose Day)
8th Februaryप्रपोज डे (Propose Day)
9th Februaryचॉकलेट दिवस (Chocolate Day)
10th Februaryटेडी डे (Teddy Day)
11th Februaryप्रॉमिस डे (Promise Day)
12th Februaryहग डे (Hug Day)
13th Februaryकिस डे (Kiss Day)
14th Februaryवेलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)
valentine day list | valentine week list

वैलेंटाइन वीक में प्रत्येक दिन का क्या महत्व है? -Importance Of Each Day In Valentine Week

7 फरवरी – रोज़ डे (Rose Day)

गुलाबी दिवस वैलेंटाइन दिवस: जानिए वैलेंटाइन सप्ताह के सभी दिनों के बारे में
रोज़ डे 7 फ़रवरी 2024

वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी यानी रोज डे से होती है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर स्पेशल फील कराते हैं। गुलाब को प्यार की शुरुआत माना जाता है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को अलग-अलग रंग के गुलाब देते हैं।

प्रपोज डे वैलेंटाइन डे: जानिए वैलेंटाइन वीक के सभी दिनों के बारे में
प्रपोज डे 8 फरवरी 2024

वैलेंटाइन डे का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है, इस दिन लोग अपने पार्टनर से अपनी भावनाएं शेयर करते हैं। 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। अगर आप किसी से अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहते हैं तो इन दिनों बता सकते हैं। आप भी इस दिन खास अंदाज में प्रपोज करके अपने जीवनसाथी को स्पेशल फील करा सकते हैं।

9 फरवरी – चॉकलेट डे (Chocolate Day)

चॉकलेट डे वैलेंटाइन डे: जानिए वैलेंटाइन वीक के सभी दिनों के बारे में
चॉकलेट डे 9 फरवरी 2024

वैलेंटाइन डे का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे। यह दिन 9 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट करके स्पेशल फील कराते हैं।

10 फरवरी – टेडी डे (Teddy Day)

टेडी डे वैलेंटाइन डे: जानिए वैलेंटाइन वीक के सभी दिनों के बारे में
टेडी डे 10 फरवरी 2024

वैलेंटाइन डे का चौथा दिन यानी टेडी डे 10 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। अलग-अलग रंग के टेडी के भी अलग-अलग मतलब होते हैं।

11 फरवरी – प्रॉमिस डे (Promise Day)

प्रॉमिस डे वैलेंटाइन डे: जानिए वैलेंटाइन वीक के सभी दिनों के बारे में
प्रॉमिस डे 11 फरवरी 2024

11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर एक-दूसरे से अपने प्यार और हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं।

12 फरवरी – हग डे (Hug Day)

हग डे वैलेंटाइन डे: जानिए वैलेंटाइन वीक के सभी दिनों के बारे में
आलिंगन दिवस 12 फरवरी 2024

प्रॉमिस के अगले दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। अक्सर लोग एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं, जिन्हें वो शब्दों में बयां नहीं कर पाते।

13 फरवरी – किस डे (Kiss Day)

किस डे वैलेंटाइन डे: जानिए वैलेंटाइन वीक के सभी दिनों के बारे में
किस डे 13 फरवरी 2024

13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। जब पार्टनर अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाते तो कुछ जोड़े एक-दूसरे को किस करके अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।

14 फरवरी – वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day)

14 फरवरी वैलेंटाइन डे: जानिए वैलेंटाइन वीक के सभी दिनों के बारे में
वैलेंटाइन डे 14 फरवरी 2024

यह दिवस 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर से जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं। कई लोग अपने पार्टनर को शादी के लिए भी प्रपोज करते हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
पुलवामा बलिदान दिवस - Pulwama Balidan Diwas : 14 February

पुलवामा बलिदान दिवस – Pulwama Balidan Diwas : 14 February

Next Post
वसंत पंचमी - Basant Panchami

वसंत पंचमी – Basant Panchami

Related Posts
Total
0
Share