कैसे करें कैट की स्मार्ट तैयारी – How to prepare smartly for CAT 

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= कैसे करें कैट की स्मार्ट तैयारी - How to prepare smartly for CAT 

आगामी कामन एडमिशन टेस्ट (कैट-2025) परीक्षा 24 नवंबर, 2024 को प्रस्तावित है। देश के सभी IIM समेत अन्य बिजनेस स्कूलों के MBA प्रोग्राम में दाखिले इसी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होते हैं यानी यदि आप ग्रेजुएशन के बाद एमबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यह प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है। 

लाखों अभ्यार्थियों के बीच कड़ी स्पर्धा – Tough competition among lakhs of candidates 

बेहद प्रतिस्पर्धी मानी जानी वाली इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र सम्मिलित होते हैं, लेकिन IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के MBA पाठ्यक्रमों की सीटें सीमित होने के कारण इसमें प्रवेश कुछ ही उम्मीदवारों को मिल पाता है। आइये जानें, इस परीक्षा के पाठ्यक्रम, पैटर्न के अनुसार कैसे आनलाइन तैयारी की जा सकती है।

IIM से एमबीए का एक अलग ही रुतबा है। इन संस्थानों से यह कोर्स करके निकलने वाले छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के साथ-साथ तमाम बड़ी बिजनेस कंपनियों में अच्छे पैकेज पर तुरंत जाब के अवसर मिल जाते हैं। ऐसे छात्र ही आगे चलकर कंपनियों में सीईओ जैसे पदों की जिम्मेदारी संभालते हैं। ऐसे लोगों की सैलरी भी करोड़ों में होती है। यही वजह है कि प्रबंधन के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्र कैट को क्लियर करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। यदि आप भी इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ उपयोगी एप्स की मदद से अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं। इन एप्स में आपको प्रैक्टिस के लिए बीते वर्षों के प्रश्नपत्रों के अलावा, टेस्ट सीरीज और माक टेस्ट की सुविधाएं भी मिल सकती हैं। आइए, ऐसे ही कुछ अच्छी रेटिंग वाले महत्वपूर्ण एप्स के बारे में जानते हैं:

कैट एग्जाम प्रिपरेशन 2024 – CAT exam preparation 2024 

यह इस परीक्षा के लिए एक उपयोगी एप है। इस एप की रेटिंग 4.7 है। इसे इस साल की कैट परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है। आनलाइन तैयारी के लिए यहां आपको साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स, कैट डेली टारगेट्स, रीजनिंग पजल्स एंड क्विजेज, फ्री कैट माक टेस्ट, वीडियो, नोट्स, प्रैक्टिस क्वेश्चंस के अलावा और भी बहत से स्टडी मैटीरियल के रिसोर्स मिल जाएंगे। एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

कैट एमबीए एग्जाम प्रिपरेशन 2024 – CAT MBA Exam Preparation 2024

इस परीक्षा के लिहाज से यह भी एक अच्छा एप है, जहां आपको सभी कांसेप्ट के अनुसार वीडियो, नोट्स, माक टेस्ट, एक्सपर्ट वीडियो लेक्चर, टापिक वाइज टेस्ट, प्रैक्टिस टेस्ट के अलावा, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूट, वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कॉप्रिहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन तथा लाजिकल रीजनिंग से जुड़े विषयों के मैटीरियल मिल जाएंगे। यह एप भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
हिंदी दिवस : Hindi Diwas 

हिंदी दिवस : Hindi Diwas 

Next Post
दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर - Diljit Dosanjh's Dil-Luminati Tour 

दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर – Diljit Dosanjh’s Dil-Luminati Tour 

Related Posts
Total
0
Share