एक अनोखा गांव, जहां हर तीसरे घर में हैं जुड़वां बच्चे – A unique village, where every third house has twins

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= एक अनोखा गांव, जहां हर तीसरे घर में हैं जुड़वां बच्चे - A unique village, where every third house has twins

माता-पिता बनने का एहसास बहुत खास होता है। गोद में खेलते बच्चे की मां के ममत्व को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। ये खुशियां तब और भी बढ़ जाती हैं, जब घर में जुड़वां बच्चे (has twins) किलकारियां मारे। यह खुशी हर किसी को नसीब नहीं होती। 

आंध्र प्रदेश में है वह जगह – That place is in Andhra Pradesh 

देश में औसतन एक हजार बच्चों के जन्म पर चार ही जुड़वां पैदा होते हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश का एक गांव ऐसा है, जहां हर तीसरे घर में जुड़वां बच्चे पैदा हो रहे हैं। पूर्वी गोदावरी जिले के पिदापुरम मंडल में छोटा-सा गांव है डोड्डीगुंटा। यहां लोगों की आजीविका का मुख्य साधन खेती है। लगभग 4,800 आबादी वाले इस गांव में करीब 900 परिवार हैं। इनमें से करीब 300 परिवारों में जुड़वां बच्चे हैं।

tw एक अनोखा गांव, जहां हर तीसरे घर में हैं जुड़वां बच्चे - A unique village, where every third house has twins

दो दशक से निरंतर जारी है सिलसिला – This trend has been continuing for two decades 

जुड़वां बच्चे पैदा होने का यह सिलसिला करीब दो दशकों से चल रहा है। अब गांव के ज्यादातर घरों के आंगन में जुड़वां बच्चे खेलते हैं। हमशक्ल कई जुड़वां अब युवा हो गए हैं। डोड्डीगुंटा में प्रवेश करते ही बहुत से जुड़वां बच्चे सड़कों पर खेलते- घूमते दिखते हैं। 

क्या है कारण – what is the reason 

इसी गांव में क्यों पैदा हो रहे हैं जुड़वां बच्चे, इस सवाल पर गांव के सरपंच मणिकंटा दावा करते हैं कि यह एक कुएं के पानी की वजह से है, लेकिन उनके इस दावे का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। चिकित्सा विशेषज्ञ इस तर्क को सिरे से खारिज करते हैं। इसी गांव के जुड़वां बच्चों के पिता रामचाबू कहते हैं कि आप डोड्डीगुंटा में अलग-अलग आयु वर्ग के जुड़वां देख सकते हैं। इस वजह से हमारा गांव देश-दुनिया में मशहूर हो गया है। डोड्डीगुंटा में प्रवेश करते ही बहुत से जुड़वां बच्चे सड़कों पर खेलते-घूमते दिखते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, दो दशकों से जुड़वां बच्चे ज्यादा पैदा हो रहे हैं।

पानी नहीं आनुवंशिक कारक हैं इसके जिम्मेदार – Genetic factors, not water, are responsible for this  

गांव के भीतर तालाब के किनारे बने एक छोटे से कुएं पर काफी रौनक है। रामबाबू इशारा कर तेलुगु में बताते हैं-यही वह कुआं है, जिसका छह माह तक नियमित पानी पीने से जुड़वां बच्चे होते हैं। कुएं से पानी लेने विजयवाड़ा से जैसम भी आए हैं। जेसम कहते हैं कि शादी के पांच साल बाद भी उनके घर में बच्चा नहीं है। इसी उम्मीद से पानी लेने वह पत्नी के साथ आए हैं। रामबाबू के अनुसार, हर रोज कई लोग यहां दूर- दराज से पानी लेने के लिए आते हैं। आंध्र के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और हैदराबाद तक इस कुएं का पानी जा रहा है। 

उधर, चिकित्सा विशेषज्ञ ऐसे किसी भी दावे को सिरे से खारिज करते हैं। इंडियन सोसाइटी ऑफ एसिस्टेड रिप्रॉडक्शन (ISAR) के अध्यक्ष डॉ. निर्मल भसीन कहते हैं कि कुएं का पानी पीने से संतान या जुड़वां बच्चे होने की बात का कोई आधार नहीं है। जीन और वंशानुगत कारक जुड़वां बच्चों के जन्म के लिए जिम्मेदार होते हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
दीन दयाल उपाध्याय : Deen Dayal Upadhyay

दीन दयाल उपाध्याय : Deen Dayal Upadhyay

Next Post
ग्रेटर नोएडा में शुरु हुआ यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो - UP International Trade Show started in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा में शुरु हुआ यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो – UP International Trade Show started in Greater Noida

Related Posts
Total
0
Share