Women’s Day : वूमेन स्पेशल गानों के साथ मनाएं महिला दिवस

वूमेन स्पेशल गानों के साथ मनाएं महिला दिवस
image source : iwmbuzz.com

महिलाएं हर दिन अपने घर परिवार के सदस्यों के जीवन को सरल बनाने के लिए खूब सारे एफर्ट्स करती हैं। लेकिन दैनिक जीवन और दफ्तर के काम में व्यस्त होने की वजह से उनके एफर्ट्स की सराहना करना अक्सर रह जाता है। जीवन में छोटे और हसीन पलों को एंजॉय करना भी अक्सर रह जाता है। ऐसे में अगर आप अपने जीवन में खुद के एफर्ट्स की सराहना करना चाहती हैं तो महिला दिवस के खास मौके पर अपने लिए वक्त निकालकर कुछ बेहतरीन गानों को सुनिए, गुनगुनाइए और इनपर खूब झूमिए।

पिंक एंथम

‘पिंक’ महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म है। फिल्म के साथ ही फिल्म के गाने सुनकर भी आप स्ट्रॉन्ग महसूस कर सकती हैं।

कुड़ी नु नचने दे

इस गाने में आपको बॉलीवुड की तमाम हसीनाएं नजर आएंगी। यह गाना आपको अपने जीवन के तमाम झंझटों को भुलाकर खुले आसमान में उड़ने के लिए मोटिवेट करेगा। 

धाक्कड़

दंगल फिल्म का धाक्कड़ गाना भी काफी एनर्जेटिक है। इस गाने के बोल भी महिलाओं को नई प्रेरणा से भर देते हैं।

पटाका गुड्डी

महिला दिवस का जश्न मनाने के लिए इस गाने को अपनी प्ले लिस्ट में ज़रूर शामिल कीजिए। यह गाना महिलाओं को जीवन में कामयाब होने के लिए ऊंचा उड़ने का जज़्बा देता है। 

Total
0
Shares
Previous Post
दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश को खरीदना नहीं है आसान

Women’s Day – दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश को खरीदना नहीं है आसान

Next Post
118 दिन बाद पूरी हुई डिजिटल बाबा की यात्रा

118 दिन बाद पूरी हुई डिजिटल बाबा की नर्मदा यात्रा

Related Posts
Total
0
Share
पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य Mahendra Singh Dhoni (Birthday) 21 सितम्बर को जन्में प्रसिद्ध व्यक्तित्व दिल्ली के टॉप मार्केट्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें ऋषि सुनक ने किये अक्षरधाम दर्शन अक्षय कुमार की टॉप 10 फ़िल्में शाहरुख खान की टॉप 10 फ़िल्में जन्माष्टमी : लड्डू गोपाल अभिषेक