सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘चिन तपाक डम डम’ वाला ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। आम हो चाहे सेलेब्रिटी सभी इस ट्रेंड को फाॅलो करते हुए नजर आ रहे है। लेकिन क्या है ‘चिन तपाक डम डम’ की कहानी? कहाँ से आया आइडिया? देखते हैं इसके कुछ अनछुए पहलु –
छोटा भीम से आया आईडिया – Idea came from Chhota Bheem
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से चार शब्दों वाला ‘चिन तपाक डम डम’ ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। इसपर अब तक कई रील और मीम बन चुके हैं। यह डायलॉग मशहूर कार्टून शो `छोटा भीम` से लिया गया है। शो में यह डायलॉग टाकिया नाम के विलेन से जुड़ा है। वह आम तौर पर अपनी जादुई शक्तियों का प्रदर्शन करते समय ‘चिन तपाक डम डम’ शब्द का इस्तेमाल करता है। अब ये `चिन तपाक डम डम` इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में सेलिब्रिटी भी पीछे नहीं हैं। इसपर खूब रील्स बना रहे हैं। बीते दिनों वरुण धवन ने भी मुंबई के मौसम का लुत्फ उठाते हुए इस ऑडियो पर अपना एक वीडियो शेयर किया था।
बॉलीवुड से जुड़े हैं इसके तार – Its strings are connected to Bollywood
छोटा भीम से निकले इस डायलॉग के तार बाॅलीवुड के एक मशहूर एक्टर किशोर कुमार से जुड़े हुए हैं। ये डायलॉग साल 1966 में आई फिल्म ‘लड़का लड़की’ का है, जिसे किशोर कुमार ने पूरी फिल्म ने बोला है। यानी ‘चिन तपाक डम डम’ का आईडिया किशोर कुमार के इसी फिल्म से लिया गया है।
किशोर कुमार ने अपने लंबे फिल्मी सफर में ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’, ‘मेरे सामने वाली खिड़की में’ और ‘मेरे महबूब कयामत होगी’ जैसे कई बेहतरीन गाने दिए हैं। वह बेशक अब हमारे साथ इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज मानव मस्तिष्क में बैठी हुई है।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।