Masha and the Bear
बचपन बड़ी जल्दी बीत जाता है और बची रह जाती है बचपन की सुनहरी यादें। आप अपने जीवन के इन प्यारे और नटखट लम्हों में वापस तो नहीं जा सकते लेकिन आप इन्हे दुबारा जी सकते हैं। बच्चों की फेवरेट कार्टून सीरीज़ में से एक माशा एंड दी बेयर कार्टून सीरीज़ (Masha and the Bear cartoon series) को देखकर आप ऐसा कर सकते हैं। वैसे आजकल बच्चे इस कार्टून सीरीज़ को काफी पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस कार्टून सीरीज़ के बारें में।
माशा एंड दी बेयर एक रूसी प्रीस्कूल कॉमेडी सीरीज़ (Russian Preschool Comedy Series) है जिसे कंप्यूटर एनीमेशन (Computer Animation) से तैयार किया गया है। इसे ओलेग कुजुकोव ने बनाया है और इसके प्रोडक्शन में अनिमएकॉर्ड एनीमेशन स्टूडियो (Animaccord Animation Studio) ने अपना योगदान दिया है। ये सीरीज़ एक नन्ही बच्ची माशा के एडवेंचर और उसके केयरिंग दोस्त बेयर(भालू) की कहानी पर आधारित है, जो माशा को हमेशा खतरों से बचाता है।
माशा एंड दी बेयर दुनिया में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली प्रीस्कूल सीरीज़ है। वहीं दुनिया में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली यूथ सीरीज़ (Youth Series) की लिस्ट में इसका नाम 5वे नंबर पर शामिल है।
यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफार्म पर भी इस सीरीज़ के काफी एपिसोड्स को सक्सेस मिल चुका है। इस सीरीज़ के रूसी वर्शन पर अप्रैल 2022 तक 45 बिलियन व्यूज़ आ चुके हैं। इस शो के अलग-अलग सीज़न्स हैं। माशा एंड दी बेयर का 5वाँ सीज़न रूसी भाषा में प्रोड्यूस होने वाला पहला एनिमेटेड शो (First Animated Show) है जिसे जून 2020 में लॉन्च किया गया था।
शो की कहानी है दिलचस्प
इस शो में माशा एक 4 साल की बच्ची है जो जंगल में पिग, गोट और डॉग के साथ रहती है। पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि जंगल के सभी जानवर माशा से डरते है क्योंकि वो हमेशा जानवरों को अपने साथ खेलने पर मजबूर करती है। इसके बाद माशा को तितली दिखाई देती है जिसका पीछा करते हुए वो बेयर के घर में चली जाती है। वहाँ खेलते हुए उसने सब कुछ तहस नहस कर दिया। वापिस आने पर बेयर ये सब कुछ देखकर हैरान हो जाता है। वह माशा से पीछा छुड़वाने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी सभी कोशिशें नाकाम हो जाती है। जिसके बाद ये दोनों अच्छे दोस्त बन जाते है।
शो के हर एपिसोड में माशा को शरारती होने के साथ तेज़ लड़की के रूप में दिखाया गया है जो अपनी आस पास की दुनिया को एक्स्प्लोर करना चाहती है। ऐसा करते समय माशा का केरेक्टर दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है। बेयर हमेशा माशा को झमेले से दूर रखना चाहता है लेकिन वो खुद ही माशा की शरारतों से परेशान हो जाता है।
इस सीरीज़ में और भी केरेक्टर्स है जो इस सीरीज़ को मज़ेदार बनाते है। जैसे माशा की कज़िन दाशा, पेंगुइन जिसे बेयर ने अडॉप्ट किया है, चीन से यंग पांडा कब, दो वूल्व्स जो पुरानी यूएजेड एम्बुलेंस कार में रहते हैं, एक टाइगर जो बेयर के साथ सर्कस में काम करता है और एक फीमेल बेयर। इसके अलावा सीरीज़ में और भी केरेक्टर्स को शामिल किया गया है।