जल्द आने वाला है Jolly LLB 3

जल्द आने वाला है Jolly LLB 3

अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला अभिनीत जॉली एलएलबी 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म की अगली कड़ी, अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी अभिनीत जॉली एलएलबी 2 भी हिट रही और तब से प्रशंसक फिल्म के भाग 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस फ्रेंचाइजी की पिछले दो फिल्मों को मिली जबर्दस्त सफलता मिली। इस अपार सफलता को देखते हुए अब मेकर्स ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को एक साथ बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरशद वारसी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे।

दरअसल, जॉली एलएलबी सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित भारतीय हिंदी भाषा की कोर्ट रूम ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्मों की एक श्रृंखला है।

Jolly LLB (2013)

फ़िल्म की कहानी 1999 के संजीव नन्दा के हिट-एंड-एन केस की घटना से प्रेरित है। अप्रैल 2014 में 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में जॉली एलएलबी को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला।

फिल्म की कहानी मेरठ से दिल्ली अपना करियर बनाने आये  जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद वारसी) के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि एक हिट-एंड-एन केस में PIL(जनहित याचिका) दायर करता है।

Jolly LLB 2 (2017)

यह फ़िल्म Jolly LLB (2013) का सीक्वल है। इसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, हुमा कुरेशी, अन्नू कपूर, कुमुद म‍िश्रा तथा सौरभ शुक्ला हैं।

फिल्म की पटकथा जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली (अक्षय कुमार) के विषय में है जो की लखनऊ का एक वकील है। फिल्म में वो एक नकली एनकाउंटर के विरुद्ध PIL (जनहित याचिका) दायर करता है। 

फ़िल्म में संगीत मंज म्यूज़िक, मीत ब्रदर्स, चिरंतन भट्ट, विशाल खुराना ने दिया है। फ़िल्म के गीत शब्बीर अहमद, जुनैद वसी, मंज म्यूज़िक एवं रफ़्तार ने लिखे हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
2023 में बेस्ट यूनीक फ़ादर्स डे Gift Ideas - 18 जून

2023 में बेस्ट यूनीक फ़ादर्स डे Gift Ideas – 18 जून

Next Post
BSF को मिले नए डीजी 

BSF को मिले नए डीजी 

Related Posts
Total
0
Share
जे. पी. दत्ता की प्रसिद्ध मूवीज़ पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य Mahendra Singh Dhoni (Birthday) 21 सितम्बर को जन्में प्रसिद्ध व्यक्तित्व दिल्ली के टॉप मार्केट्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें ऋषि सुनक ने किये अक्षरधाम दर्शन अक्षय कुमार की टॉप 10 फ़िल्में शाहरुख खान की टॉप 10 फ़िल्में