Amitabh Bachchan-जन्मदिन विशेष-11 अक्टूबर

अमिताभ बच्चन | Happy Birthday Amitabh Bachchan | 11 October
अमिताभ बच्चन | Happy Birthday Amitabh Bachchan | 11 October

Amitabh Bachchan B’day: आज के समय में अभिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता है, अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है। अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग की वजह से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली है। अमिताभ ने अपने करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल हैं। अमिताभ के नाम सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है। एक्टिंग के अलावा बच्चन पार्श्वगायक, फ़िल्म निर्माता, टीवी प्रस्तोता भी है। साथ ही बच्चन भारतीय टीवी के फेमस शो “कौन बनेगा करोड़पति” को कई सालो से होस्ट कर रहे हैं,

4153 v9 bc Amitabh Bachchan-जन्मदिन विशेष-11 अक्टूबर
Amitabh Bachchan at arrivals for THE GREAT GATSBY Premiere, Avery Fisher Hall at Lincoln Center, New York, NY May 1, 2013. Photo By: Gregorio T. Binuya

आरंभ

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हुआ था। इनके पिता का नाम डॉ हरिवंश राय बच्चन था जोकि एक प्रसिद्ध कवि थे। ताकायस्थ परिवार में जन्मे अमिताभ बच्चन के पिता, डॉ॰ हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे। बिग बी के बचपन का नाम इंकलाब रखा गया था, जोकि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रयोग किए गए प्रेरक वाक्यांश ‘इंकलाब जिंदाबाद’ से लिया गया था। लेकिन बाद में प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत ने इनका नाम ‘अमिताभ’ रखा। ‘अमिताभ’ का अर्थ होता है, “शाश्वत प्रकाश”। इनका उपनाम श्रीवास्तव लेकिन इनके पिता ने इस उपनाम को अपने कृतियों को प्रकाशित करने वाले बच्चन नाम से बदल किया।
अमिताभ बच्चन ने 3 जून, 1973 को अभिनेत्री जया भादुड़ी से शादी की।

main qimg 830e869dde28a6de8d2fefe6cb7195d5 Amitabh Bachchan-जन्मदिन विशेष-11 अक्टूबर

अमिताभ बच्चन के दो बच्चे बेटी श्वेता और पुत्र अभिषेक बच्चन है।

87601915 Amitabh Bachchan-जन्मदिन विशेष-11 अक्टूबर

कैरियर

अमिताभ ने फ़िल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत ख्वाज़ा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म सात हिन्दुस्तानी के सात कलाकारों में एक कलाकार के रूप में की थी। 1973 में जब प्रकाश मेहरा ने इन्हें अपनी फ़िल्म ज़ंजीर में इंस्पेक्टर विजय खन्ना का किरदार निभाया तो इनके कैरियर में एक नया मोड़ आ गया। इसके बाद 1974 की सबसे बड़ी फ़िल्म रोटी कपड़ा और मकान में सहायक कलाकार की भूमिका करने के बाद बच्चन ने बहुत सी फ़िल्मों में मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई। 1979 में पहली बार अमिताभ को मि० नटवरलाल नामक फ़िल्म के लिए अपनी सहयोगी कलाकार रेखा के साथ काम करते हुए गीत गाना पड़ा ।

kbc Amitabh Bachchan-जन्मदिन विशेष-11 अक्टूबर

अवॉर्ड्स

अमिताभ बच्चन को कई सारे अवॉर्ड्स मिले है, अमिताभ बच्चन को सन 2001 में भारत सरकार ने कला क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। साथ ही बच्चन को 2002 – किशोर कुमार सम्मान, 2019 – दादा साहब फाल्के सम्मान मिला।

jalsa Amitabh Bachchan-जन्मदिन विशेष-11 अक्टूबर

कुल संपत्ति

आज अमिताभ बच्चन की लाइफस्टाइल और सम्पत्ति सुनकर हर कोई दंग रह जाता है, एक रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन के पास 2950 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। साल 2021 तक बिग बी का नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर बताया गया था। अमिताभ बच्चन एक महीने में 5 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाते हैं और सालभर में उनकी आमदनी 60 करोड़ रुपए से ऊपर होती है। बिग बी छोटे और बड़े दोनों पर्दे पर काफी एक्टिव हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Previous Post
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस - International Day of the Girl Child : 11 अक्टूबर 

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस – International Day of the Girl Child : 11 अक्टूबर 

Next Post
जयप्रकाश नारायण - Jayaprakash Narayan जयंती विशेष : 11 अक्टूबर

जयप्रकाश नारायण – Jayaprakash Narayan जयंती विशेष : 11 अक्टूबर

Related Posts
Total
0
Share