Jogira Sara Ra Ra : कब रिलीज़ होगी नवाज़ुद्दीन की ‘जोगीरा सारा रा रा’ ?

Jogira Sara Ra Ra : कब रिलीज़ होगी नवाज़ुद्दीन की 'जोगीरा सारा रा रा' ?
image source : images.indianexpress.com

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार और जाने माने अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) लम्बे अरसे से फिल्म जगत से दूर रहे। इसके बाद उन्होंने हाल ही में ‘अफवाह‘ फिल्म से सिनेमाघरों में दस्तक दी। हालाँकि सिनेमाघरों में यह फिल्म अपना जलवा दिखाने में नाकाम रही। लेकिन इस फिल्म से अपने फैंस को नाराज़ ना करते हुए वह इसी महीने एक और फिल्म से सिनेमा जगत में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की धमाकेदार एक्टिंग के साथ आपको खूबसूरत नेहा शर्मा (Neha Sharma) की कमाल की अदाकारी देखने को मिलेगी।

कमाल का है फिल्म का ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतज़ार था। फिल्म का ट्रेलर 1 मई को रिलीज़ किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म के ट्रेलर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का अंदाज़ बेहद निराला है। वहीं फिल्म के ट्रेलर में अदाकारा नेहा शर्मा भी कमाल लग रही हैं। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर में आप नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को साफ़ तौर पर जुगाड़ लगाते हुए देख सकते हैं। इस फिल्म में नेहा शर्मा एक चंचल लड़की के किरदार में नज़र आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर में नेहा शर्मा नवाज़ुद्दीन से शादी करने के लिए उनके पीछे हाथ धो कर पड़ी हैं लेकिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उतना ही पीछे हटते जा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म दर्शकों को काफी गुदगुदाने वाली है।

‘बबुआ’ गाना हुआ रिलीज़

हाल ही में फिल्म का गाना ‘बबुआ‘ रिलीज़ हुआ है। इस गाने में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा काफी मस्तीभरे अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म के दो गाने ‘टॉर्चर‘ और ‘कॉकटेल‘ पहले ही रिलीज़ किए जा चुके हैं। इन गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। गाने बहुत ही मज़ेदार तरह से फिल्माया गया है। गाने में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी घर की महिलाओं से काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। गाने में दोनों एक्टर्स के हैप्पी मोमेंट्स को भी दिखाया गया है। फिल्म के गाने बबुआ के बोलों को ‘सुवर्णा तिवारी‘ और ‘आनंदी जोशी‘ ने अपनी खूबसूरत आवाज़ से सजाया है। इस गाने के लिरिक्स ‘लवराज‘ ने लिखे हैं और म्यूज़िक ‘हितेश मोदक’ ने दिया है।

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1655448597939499009?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1655448597939499009%7Ctwgr%5Ee5998e7c7c674d9f6adbf2d9b155e6b75faf16dc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-nawazuddin-siddiqui-neha-sharma-upcoming-film-jogira-sara-ra-new-song-babua-out-23406316.html

मज़ेदार है फिल्म की स्टारकास्ट

‘फिल्म जोगीरा सा रा रा’ फिल्म का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ‘जोगी प्रताप’ का किरदार निभाया है। इसके अलावा नेहा शर्मा डिम्पल के किरदार में नज़र आने वाली हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में ‘संजय मिश्रा‘ और ‘महाअक्षय चक्रवर्ती‘ भी अपने काम से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। यह फिल्म 12 मई को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
क्यों 2000 के नोट ऐटीएम में उपलब्ध नहीं हैं ? सरकार ने किया स्पष्ट

क्यों 2000 के नोट ऐटीएम में उपलब्ध नहीं हैं ? सरकार ने किया स्पष्ट

Next Post
देश की कामकाजी आबादी में हुई बढ़ोतरी, कम हुई निर्भरता

देश की कामकाजी आबादी में हुई बढ़ोतरी, कम हुई निर्भरता

Related Posts
AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC ऋषभ शर्मा - Rishab Sharma

ऋषभ शर्मा – Rishab Sharma

ऋषभ शर्मा (Rishab Sharma) एक प्रसिद्ध सितार वादक, संगीत निर्माता और संगीतकार हैं, जो भारत से हैं और…
Read More
Total
0
Share