MC Stan को सानिया मिर्ज़ा ने गिफ्ट किए इतने महंगे जूते

MC Stan को सानिया मिर्ज़ा ने गिफ्ट किए इतने महंगे जूते
image source : jagranimages.com

बिग बॉस सीज़न 16 में भाग लेने के बाद एमसी स्टैन काफी जाना माना नाम बन चुका है। बिग बॉस के इस धमाकेदार सीज़न में एमसी स्टेन अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहते थे। शो में अक्सर उनसे हर कोई उनकी स्टालिश टी शर्ट और शूज़ के दाम पूछकर उन्हें छेड़ता था। लेकिन आजकल रैपर के लिए अपनी खुशी को बयाँ कर पाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा से एक बेहद कीमती तोहफा मिला है। यह गिफ्ट मिलने के बाद एमसी स्टैन की खुशी का ठिकाना नहीं है।

पिछले महीने की 5 तारीख को मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने अपना आखरी मैच लाल बहादुर स्टेडियम में खेला था। बिग बॉस सीज़न 16 के विजेता और रैपर एमसी स्टैन को इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। स्टैन ने वहाँ अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। परफॉर्मेंस के साथ ही उन्होंने सानिया के करियर का जश्न भी मनाया।

रैपर हुए गदगद

सानिया मिर्ज़ा स्टैन के जेस्चर से काफी हुईं और अपनी इस खुशी को बयाँ करने के लिए उन्होंने स्टैन को 91 हज़ार रुपय के ब्लैक नाइके के जूते और इसके साथ ही तीस हज़ार रुपय के सनग्लासेस दिए। स्टैन सानिया से मिले इस तोहफे को रिसीव करके काफी खुश हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर सानिया को तोहफे के लिए धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सानिया से मिले महंगे तोहफे की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है “तेरा घर जाइगा इसमें’, अप्पा। धन्यवाद”

stan shoes MC Stan को सानिया मिर्ज़ा ने गिफ्ट किए इतने महंगे जूते

फराह की पार्टी में मिले थे पहली बार

बिग बॉस सीज़न 16 के फिनाले के बाद दोनों फराह खान के मुम्बई वाले पेंटहाउस पर दी गई पार्टी में मिले थे। मिलने के बाद दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। दोनों की गहरी दोस्ती से जुड़ी खास बात ये है कि सानिया के टेनिस रिटायरमेंट बैश में सानिया के एक बार कहने पर एमसी स्टैन ने परफॉर्म किया था।

Total
0
Shares
Previous Post
Happy Baisakhi 2023 : बैसाखी पर्व के कुछ खास संदेश

Happy Baisakhi 2023 : बैसाखी पर्व के कुछ खास संदेश

Next Post
UP Nikay Chunav : विपक्ष को परास्त करने के लिए भाजपा कर रही है सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल

UP Nikay Chunav : विपक्ष को परास्त करने के लिए भाजपा कर रही है सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल

Related Posts
Total
0
Share
अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य प्रसिद्ध शहर जहाँ धूम-धाम से मानते हैं गंगा-दशहरा : भारत के सबसे साफ़-सुथरे शहर नए संसद की भवन की खास बातें भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे भारत की सबसे पॉपुलर कारें लद्दाख ट्रिप मे क्या ध्यान रखें? ऐपल के ये मोबाइल फोन आते ही धमाल करेंगे | राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई मे आए मेहमान