नीता अंबानी ने अमेरिकन स्टेट डिनर के दौरान पहनी थी ये खूबसूरत साड़ी, जानें इसकी खासियत

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= नीता अंबानी ने अमेरिकन स्टेट डिनर के दौरान पहनी थी ये खूबसूरत साड़ी, जानें इसकी खासियत

नीता मुकेश अंबानी और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल से हम सभी अच्छे से वाकिफ हैं। नीता अंबानी की महंगी लाइफस्टाइल से जुड़ा हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। हाल ही में नीता अंबानी द्वारा पहनी गई एक साड़ी चर्चा का विषय बन गई है और इस साड़ी का जिक्र आपको लगभग हर सोशल मीडिया पर मिल जाएगा। तो आइए जानते हैं क्या है इस साड़ी की खासियत और जानते हैं इस साड़ी को कब और क्यों पहना जाता था।

यह साड़ी कब और क्यों पहनी जाती थी?

यह खूबसूरत साड़ी नीता अंबानी ने 22 जून 2023 को अमेरिकन स्टेट डिनर के दौरान पहनी थी। यह कार्यक्रम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में रखा गया था। बता दें कि यह कार्यक्रम व्हाइट हाउस में रखा गया था। 

Nita Ambani in saree नीता अंबानी ने अमेरिकन स्टेट डिनर के दौरान पहनी थी ये खूबसूरत साड़ी, जानें इसकी खासियत

क्या है साड़ी की खासियत?

नीता अंबानी की यह साड़ी सिल्क फैब्रिक से बनी है। वहीं, यह बनारसी सिल्क साड़ी है, जिसका कलर कॉम्बिनेशन काफी सोबर और क्लासी है। इस साड़ी का रंग आइवरी (ऑफ व्हाइट) और गोल्डन है।

इस साड़ी को नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर (एनएमएसीसी) में मौजूद रिलायंस फाउंडेशन स्वदेश प्रदर्शनी द्वारा बनाया गया है। साड़ी की कुल लंबाई और चौड़ाई 6 गज है. वहीं इसकी स्टाइलिंग भी बेहद शानदार तरीके से की गई है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस - National Statistics Day | 29 june

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस – National Statistics Day : 29 जून

Next Post
यहाँ है भारत का सबसे छोटा नदी द्वीप

यहाँ है भारत का सबसे छोटा नदी द्वीप

Related Posts
Total
0
Share