Kangana Ranaut on ‘Pathaan‘
बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Controversy Queen Kangana Ranaut) फिल्मों और फ़िल्मी सितारों पर अपनी बेधड़क बयानबाज़ी को लेकर खूब सुर्खियाँ बटोरती रहती हैं। हाल फिलहाल के दिनों में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म ‘पठान’ पर निशाना साधा है। हालांकि उन्होंने पठान फिल्म पर निशाना साधने से पहले इस फिल्म की जम कर तारीफ की थी। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर उनका फीडबैक काफी चौका देने वाला है।
पठान (Pathaan)
कंगना रनौत ने फिल्म पठान के कंटेंट की जमकर आलोचना की है। उन्होंने फिल्म को देशविरोधी बताया है। उनका कहना है कि फिल्म में पाकिस्तानियों को काफी अच्छा दिखाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि फिल्म का नाम ‘पठान’ नहीं होना चाहिए। बल्कि फिल्म का नाम ‘भारतीय पठान’ होना चाहिए।
कंगना इन फिल्मों पर भी साध चुकी है निशाना
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) भी काफी धमाकेदार रहा। कंगना रनौत ने फिल्म पर इलज़ाम लगाया था कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर धांधली की गई है। इस पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा था कि वो आलिया भट्ट से जलती हैं।
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)
कंगना रनौत को रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रास नहीं आई। इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने यह दावा किया था कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस के आँकड़ों में हेराफेरी की गई है।
गहराइयाँ (Gehraiyaan)
दीपिका स्टारर फिल्म गहराइयाँ को उन्होंने कचरा कहने के साथ ही अश्लील भी कह दिया था। उन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि स्क्रीन पर दिखाने से खराब फिल्म हिट नहीं हो जाएगी। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर रिलीज़ होने के बाद फ्लॉप हो गई थी।
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)
कंगना रनौत ने कई फिल्मों पर निशाना तो साधा लेकिन उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की जम कर प्रशंसा भी की है। फिल्म की तारीफ करने के साथ ही उन्होंने तब्बू को विशेष तोर पर धन्यवाद कहा क्योंकि जिस दौरान बॉलीवुड बुरे वक्त से गुज़र रहा था उस दौरान उनकी फिल्म ने बड़े परदे पर अपना जलवा बिखेरा था।
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)
कंगना रनौत ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भी नहीं छोड़ा। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा था कि आमिर खान ने अपनी फिल्म में देश पर असहिष्णु टिप्पणी करके अपनी फिल्म को खराब कर लिया है।