पठान 2 की स्क्रिप्ट तैयार, जल्द शुरू होगी शूटिंग – Pathan 2’s script is ready, shooting will start soon 

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= पठान 2 की स्क्रिप्ट तैयार, जल्द शुरू होगी शूटिंग - Pathan 2's script is ready, shooting will start soon 

साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ (Pathan) का अगला पार्ट भी जल्द ही फैन्स को देखने के लिए मिलने वाला है। पठान फिल्म के राइटर अब्बास टायरवाला ने इस जानकारी को साझा किया है। अब्बास ने बताया कि पठान-2 की स्क्रिप्ट तैयार है, जल्द ही शूटिंग शुरू हो सकती है।

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ एक नया कीर्तिमान रचा था। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ये फिल्म बीते साल जनवरी 2023 में रिलीज हुई थी। 

कमाई को लेकर बनाया नया रिकॉर्ड – Made a new record regarding earnings 

फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 1050 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया था। पठान फिल्म ने भारत में ही 516 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। अब इस सुपरहिट फिल्म का अगला पार्ट भी जल्द ही देखने को मिलने वाला है। पठान फिल्म के राइटर ‘अब्बास टायरवाला’ ने इसकी जानकारी दी है। अब्बास टायरवाला ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है। जल्द ही इसको लेकर शूटिंग शेड्यूल बनाया जाएगा।

इंटरव्यू में ‘अब्बास टायरवाला’ ने किया कन्फर्म – ‘Abbas Tyrewala’ confirmed in the interview 

फिल्म के राइटर अब्बास टायरवाला ने हाल ही में सायरस भरूचा के साथ एक इंटरव्यू किया है। इस इंटरव्यू में अब्बास ने बताया कि पठान-2 की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है। हालांकि अभी भी इस फिल्म के डायलॉग पर थोड़ा काम बचा हुआ है। जल्द ही इसको लेकर भी काम शुरू हो जाएगा। साथ ही शाहरुख खान एक बार फिर रॉ के एजेंट के रूप में पर्दे पर सामने आएंगे। इस फिल्म को लेकर मेकर्स भी काफी उत्साहित हैं। 

शाहरुख पर है जिम्मेदारी – The responsibility is on Shahrukh 

पठान फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता ने सभी की आंखें चमका दी हैं। अब शाहरुख खान पर फिर से इस फिल्म के हिट कराने का भी दबाव देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी पूरी हो गई है। हालांकि अभी तक इसको लेकर स्टारकास्ट और रिलीज डेट पर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। 

एक्शन फिल्म में छा गए थे शाहरुख खान – Shahrukh Khan was famous in action films 

शाहरुख खान ने इस फिल्म में एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। अब एक बार फिर से डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अपना जलवा लेकर लौट रहे हैं। फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो रोल निभाया था। इसके साथ ही आशुतोष राणा, डिंपल कपाड़िया, निखत खान और शाजी चौधरी जैसे एक्टर नजर आए थे। अब पठान के अगले पार्ट को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। देखना होगा कि पठान का दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर कितना जादू दिखा सकता है। 

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
गुरु नानक - Guru Nanak

गुरु नानक – Guru Nanak

Next Post
अनुरा कुमारा दिसानायके होंगे श्रीलंका के अगले राष्ट्र्रपति - Anura Kumara Dissanayake will be the next President of Sri Lanka

अनुरा कुमारा दिसानायके होंगे श्रीलंका के अगले राष्ट्र्रपति – Anura Kumara Dissanayake will be the next President of Sri Lanka

Related Posts
Total
0
Share