बॉलीवुड डीवा कियारा आडवाणी और बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी के दिन शादी के बंधन में बंध गए। दोनों को फैंस का काफी प्यार मिला। इनके सोशल मीडिया फॉलोवर्स ने दोनों के शादी के आउटफिट को भी काफी पसंद किया। शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों को बुधवार की शाम जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यहाँ से वह दिल्ली रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर कियारा का लुक काफी सिम्पल था। उनके इस लुक को देखने के बाद उनकी ब्राइड वाली तस्वीरों को देखकर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है। उनके फेस पर शादी का ग्लो साफ़ नज़र आ रहा था। लेकिन अपने इस सिम्पल लुक में उन्होंने काफी महंगा शॉल कैरी किया था।
फैंस के प्रति जताया प्यार
शादी के बाद कियारा पहली बार सिद्धार्थ के साथ एयरपोर्ट पर नज़र आई। उन्होंने एयरपोर्ट पर अपने फैंस और पैपराजी के प्रति अपना प्यार जताते हुए हवा में हाथ को वेव किया। ये न्यूली वेड कपल बेहद सिम्पल कैसुअल लुक में एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होता दिखाई दिया। कियारा ने काले रंग के कपड़ों के साथ काला शॉल कैरी किया था जबकि सिद्धार्थ ने वाइट टी शर्ट के साथ ब्लू डेनिम और जैकेट कैरी की थी। इस लुक में सिद्धार्थ काफी कूल नज़र आ रहे थे।
कियारा का शॉल है बेहद खास
कियारा का एयरपोर्ट लुक काफी सिम्पल था। उन्होंने ब्लैक पुल ओवर पहना था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग फ्लेयर्ड ट्राउजर्स कैरी किए थे। उन्होंने इन कपड़ों को कैरी करते हुए खास डिज़ाइनर शॉल कैरी किया था। उनका शॉल आइवरी और लाइट ब्लू शेड का था। इसे उन्होंने खास तौर पर लग्ज़री ब्रांड Christian Dior से पिक किया था। इस शॉल को बनाने में सिल्क और कॉटन जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ब्रांड की कीमत 67,313 रुपये है। उन्होंने अपनी मांग में सिन्दूर, गले में मंगलसूत्र और हाथ में हल्के गुलाबी रंग का चूड़ा पहना था।
शादी से पहले कैरी किया था पिंक शॉल
शादी से पहले भी कियारा का एयरपोर्ट लुक काफी वायरल हुआ था। इससे पहले उन्हें अपनी शादी के लिए रवाना होते एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। तब उनके फैंस ने उनके पिंक कलर के शॉल को काफी पसंद किया था और इस शॉल ने मीडिया का ध्यान भी अपनी ओर खींचा था। उस दौरान कियारा ने व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ Hermes ब्रांड का पिंक शॉल कैरी किया था। इस शॉल की कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 86,849 रुपय थी। वहीं इसके साथ उन्होंने पराडा का गोल्ड लैदर बैग कैरी किया था, जिसकी कीमत 2,44,002 रुपये के आसपास थी।