तेंदुआ पकड़ लिया गया – गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुए ने किया कई लोगों को घायल

तेंदुआ पकड़ लिया गया - गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुए ने किया कई लोगों को घायल

गाज़ियाबाद के कचहरी परिसर में दोपहर के 4 बजे तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए ने दो लोगों को घायल कर दिया है। जैसे ही परिसर में लोगों को तेंदुए के परिसर के अंदर घुसने की सूचना मिली वैसे ही लोग खुद को कमरों में बंद करके बैठ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तेंदुए ने 2 लोगों को घायल किया है।

मेरठ की रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे बाद पकड़ा
तेंदुआ पकड़ा गया
video source: individual
video source: individual

तेंदुए को देखकर चौक उठे लोग
कोर्ट कॉम्प्लेक्स के भीतर तेंदुआ घुसने की बात सुनकर वहाँ मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। वाणिज्य कर कार्यालय, कचहरी और कलक्ट्रेट के दरवाजों पर ताला लगा दिया गया। जो लोग कार्यालय में आए थे तेंदुए को देखकर वो वहीं रुक गए। इस दौरान लोग काफी डर गए थे। उन्हें लग रहा था कि उनके बाहर निकलने पर कहीं तेंदुआ उनपर हमला न कर दे। तेंदुआ कचहरी में किस तरह आया इसे लेकर लोगों के बीच अलग – अलग तरह की चर्चा हो रही है।

गाज़ियाबाद कोर्ट में मचा हड़कंप
कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों को जैसे ही इस बात का पता चला कि तेंदुआ कोर्ट के भीतर घुस गया है तो लोग वन विभाग की टीम को बुलाने के लिए चिल्लाने लगे। इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया और टीम के द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है।

Total
0
Shares
Previous Post
ये है देश की टॉप 5 युनिवर्सिटीज़

ये है देश की टॉप 5 युनिवर्सिटीज़

Next Post
शादी के बाद कियारा का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल, महंगे शॉल ने खींचा सबका ध्यान

शादी के बाद कियारा का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल, महंगे शॉल ने खींचा सबका ध्यान

Related Posts
Total
0
Share
राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भारत की सबसे लंबी नदियाँ भारत में सबसे ऊंची मूर्तियां नवरात्रि के 9 दिन, 9 कलर, 9 आउटफिट्स घर पर हरा धनिया उगाने के आसान तरीके भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर राजस्थान के मशहूर गायक और गायिकाएं बिहार के बेस्ट ट्यूरिस्ट प्लेसेस बिहार के मशहूर व्यक्तित्व बिहार के मशहूर व्यंजन