स्त्री 2 ने कमाई के मामले में तोड़ा रिकॉर्ड – Stree 2 broke the record in terms of earnings. 

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाती नजर आई। फिल्म को रक्षाबंधन का भी पूरा फायदा मिला। 

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने महज पांच दिनों में 228 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और इसके साथ ही यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। स्त्री 2 ने इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म फाइटर के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं वीकेंड कलेक्शन के मामले में स्त्री 2 ने  प्रभास- अमिताभ बच्चन की ‘कल्कि 2898 AD’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

स्त्री 2 ने बनाया नया रिकॉर्ड - Stree 2 made a new record 

सैकनीलक की रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 ने सोमवार यानी रक्षाबंधन पर 37 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 228.45 करोड़ हो गया है। वहीं, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' ने अपने पहले वीकेंड में 119 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऋतिक रोशन की फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 338 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 211.71 करोड़ की कमाई की थी।

https://youtu.be/0jW0kZaPfQc?si=N3iJbEp8ixE7S2Bh

स्त्री 2 ने रक्षाबंधन पर किया 37 करोड़ का कलेक्शन - Stree 2 collected Rs 37 crore on Rakshabandhan  

'स्त्री 2' को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का भी खूब फायदा मिला है। 14 अगस्त को प्रीव्यू के बाद 15 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज के पहले ही दिन ‘स्त्री 2’ ने 51.8 करोड़ रुपए कमाए, जबकि रक्षाबंधन पर देश के चुनिंदा हिस्सों में छुट्टियों के चलते फिल्म ने 37.00 करोड़ रुपए कमाए। सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, भोपाल, अहमदाबाद और जयपुर में दर्ज की गई।

'स्त्री' का सीक्वल है, 'स्त्री 2' - 'Stree' has a sequel, 'Stree 2'

स्त्री 2 की बात करें तो ये 2018 में रिलीज हुई 'स्त्री' का सीक्वल है, जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर 119 करोड़ की कमाई की थी। वहीं सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर अलग ही धमाल मचा रहा है। फिल्म के सीक्वल में पुरानी कास्ट के साथ ही दो कैमियो हैं, जिनकी काफी चर्चा है। ये कैमियो वरुण धवन और अक्षय कुमार के हैं , जो फिल्म के अगले पार्ट यानी ‘स्त्री 3’ में भी नजर आने वाले हैं। 

स्त्री 2 की कहानी में इस बार चंदेरी में सरकटे का आतंक देखने को मिला, जो काफी अय्याश दिखाया गया है। फिल्म लोगों को डरा भी रही है और हंसा भी रही है। सरकटा जहां अचानक से सामने आकर लोगों को डराता है, तो वहीं अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और सबके प्यारे विक्की उर्फ राजकुमार राव के मजेदार वनलाइनर लोगों को हंसा रहे हैं। पहले वीकेंड पर थिएटर खचाखच भरे हुए हैं।