तब्बू – Tabu जन्मदिन विशेष: 4 नवंबर

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= तब्बू - Tabu जन्मदिन विशेष: 4 नवंबर

तब्बू बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रीयों में से एक हैं, तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। अभिनेत्री ने हिंदी फिल्मों के साथ ही अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली, मराठी और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। तब्बू को दो बार राष्ट्रीय और छह बार फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है, इसके अलावा तब्बू को पद्मश्री सम्मान भी मिला है।

Tabu biography

Birth Date 4 November, 1971
Birth Place Hyderabad
Mother  Rizwana (school teacher)
Father Jamal Hashmi (actor)
Real Name Tabassum Fatima Hashmi
Occupation Indian Actress
Awards Filmfare Awards, Best Actress, Padma Shri (2011)
First Movie Coolie No.1 (1991) Telugu, Pehla Pehla Pyar (1994) As a lead actress in hindi movie
Famous MovieVirasat (1997), Maachis(1996), Astitva (2000), Hu Tu Tu(1999), Chandani Bar(2001), Filhaal (2000), Maqbool(2004), Cheeni Kum(2007)
Latest MovieKhufiya

शुरुआत

तब्बू का जन्म 4 नवंबर, 1971 को हैदराबाद में हुआ था। तब्बू के पिता जमाल हाशमी और मां रिजवाना है, तब्बू की एक बड़ी बहन भी है, जिसका नाम फरहा नाज है। फरहा भी अभिनेत्री रही चुकी हैं। तब्बू की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद से हुई है, पढ़ाई के बाद वह मुम्बई आ गईं। जहां उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में 2 साल तक पढ़ाई की।

करियर

तब्बू ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 1983 में आई एक अंग्रेजी Inferno से की थी। हालांकि इसके पहले तब्बू ने साल 1980 में फिल्‍म ‘बाजार’ में एक छोटा सा किरदार निभाया था और उस वक्‍त उनकी उम्र 15 साल थी। बतौर एक्ट्रेस उनकी पहली तेलगु फिल्‍म ‘कुली नं 1’ थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनकी पहली हिंदी फिल्‍म ‘पहला पहला प्‍यार’ थी। इसके बाद तब्बू ने फिल्‍म ‘विजयपथ’ में काम किया, जिसके लिए उन्‍हें बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके बाद तब्बू की कई फिल्‍में आईं जिसके लिए उन्‍हें दर्शकों से भी खूब वाहवाही मिली और यहीं से तब्बू के कैरियर ने एक नया मोड़ ले लिया और आज वो बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री है।

फैमिली

तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। तब्बू के पिता जमाल हाशमी और मां रिजवाना है। जब तब्बू छोटी थी, तब ही उनके मां-बाप ने तलाक ले लिया था। तब्बू की एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम फरहा नाज है और वो भी हिंदी फिल्‍मों की जानी मानी अभिनेत्री से एक हैं। तब्‍बू ने अभी तक शादी नहीं की है और अभी तक वो सिंगल हैं।

अवार्ड्स

तब्बू फिल्म माचिस (1996) और चांदनी बार (2002) में अपने अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के 2 राष्ट्रिय फिल्म अवार्ड की हक़दार रह चुकी है। इसके अलावा तब्बू को छः फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुके है। तब्बू को पद्मश्री पुरस्कार भी मिला है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Previous Post
डेली न्यूज़ - UltranewsTV : 3 November, 2023

डेली न्यूज़ – UltranewsTV : 3 November, 2023

Next Post
एयर वाइस मार्शल पद्मावती बंदोपाध्याय | Padmavathy Bandopadhyay Birthday | 4 November

पद्मावती बंदोपाध्याय – Padmavathy Bandopadhyay जन्मदिन विशेष : 4 नवंबर

Related Posts
Total
0
Share