महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन – सावन विशेष

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष

महिलायें मेहँदी लगाना बहुत पसंद करती है, लेकिन मेहँदी लगाने के पीछे का कारण क्या है? अगर आप भी यह जानना चाहतीं हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, कुछ मान्यताएं इससे जुडी हुई हैं। जैसे कि अगर मेहँदी लगाते है तो पति-पत्नी का रिश्ता मज़बूत बनता है और एक मान्यता ये भी है की सावन माह में मेहँदी लगाने से पत्नी के मायके से संबंध अच्छे होते है। 

भारत में अगर कोई भी शुभ काम होता है तो मेहँदी लगाना शुभ माना जाता है जैसे करवा चौथ, हरियाली तीज, रक्षा-बंधन और शादी-विवाह जैसे अवसर। मेहँदी के बिना त्यौहार अधूरे लगते हैं और हाथों को शीतलता मिलती हैं। 

अगर आप मेहँदी के डिज़ाइंस देखना चाहती है तो ये लेख ज़रूर पढ़ें। 

mehndi 2 महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष
Mehndi Designs

शेहनाई डिज़ाइन (Shehnai Design)

अगर आपको शादी-विवाह के अवसर पर मेहँदी लगानी है तो आप शेहनाई वाला और ढोलक का डिज़ाइन बना सकती है, और उस शेहनाई के अंदर छोटे-छोटे डिज़ाइन से उसको भर सकती हैं। 

mehndi 4 महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष

लोटस डिज़ाइन (Lotus Design)

4 महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष

पीकॉक मेहँदी डिज़ाइन (Peacock Mehndi Design)

पीकॉक डिज़ाइन लगाकर हाथ बहुत खूबसूरत लगते है और आजकल इसका प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है। ये एक परंपरागत डिज़ाइन है। अगर आप भरी-भरी मेहँदी लगाना पसंद करती है तो ये डिज़ाइन लगाने की कोशिश करें। 

2 महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष

फूल डिज़ाइन (Flower Design)

इस डिज़ाइन में हम फूल पत्तियों का प्रयोग कर सकते है ये डिज़ाइन बच्चे स्कूल में भी बनाते है ये बहुत ज्यादा सरल डिज़ाइन है आप अपने बच्चो से भी ये लगवा सकती है। 

7 महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष

बैक हैंड डिज़ाइन (Back Hand Design)

सबसे पहले हम बेल वाला डिज़ाइन सीखते है जो हमारे लिए अत्यंत सरल होता है ये डिज़ाइन हाथो के पीछे वाली साइड पर लगते है सबसे पहले हाथ के पीछे एक तिरछी लाइन बनाते है फिर उसमे दोनों साइड पत्ती या फूलों से सजा देते हैं। 

8 महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष

अरेबिक मेहँदी डिज़ाइन (Arabic Mehndi Design)

इस तरह के डिज़ाइन में हाथ का पूरा हिस्सा नहीं भरता है, पुराना होने क साथ ये सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला डिज़ाइन है। अरेबिक डिज़ाइन को फूल और पत्ती की सहायता से आसान तरीके से बना सकते है। 

6 महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष

मॉडर्न रोज मेहँदी डिज़ाइन (Modern Rose Mehndi Design)

मॉडर्न मेहँदी डिज़ाइन का सबसे ज्यादा प्रयोग स्कूल में पढ़ने वाली लड़किया कर सकती है। ये डिज़ाइन देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। 

3 महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष

ट्रायंगल ज्यामितीय पैटर्न मेहँदी डिज़ाइन (Triangle Geometric Pattern Mehndi Design)

ट्रायंगल पैटर्न डिज़ाइन अब बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है इसमें हम डॉट,लाइन और सर्किल का प्रयोग करके एक बेहतर डिज़ाइन बनाते है। 

5 महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष

ब्राइडल मेहँदी डिज़ाइन (Bridal Mehndi Design)

इस तरह के डिज़ाइन को कोहनी तक लगाया जाता है जिसमे ग्रूम का नाम भी लिखवा सकते है। आजकल हाथो पर मेहँदी से फोटो भी बनाया जाता है। इस तरह के डिज़ाइन को आप कंघी की मदद से भी बना सकती है। 

mehndi 3 महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष

केरी डिज़ाइन (Cari Mehndi Design)

केरी वाला डिज़ाइन सबसे प्रसिद्ध है सारे मेहँदी डिज़ाइन में केरी का प्रयोग होता ही है एक केरी से हम बहुत सारे अलग तरह के डिज़ाइन बना सकते है और केरी को भरने के लिए उसके अंदर छोटे-छोटे डिज़ाइन भर सकते है जैसे चेक डिज़ाइन,फूल पत्ती डिज़ाइन।

बॉक्स डिज़ाइन (Box Design)

ये डिज़ाइन हाथों पर एक खूबसूरती ला देता है,इसमें सबसे पहले एक वर्गाकार बॉक्स बनाते है और फिर उसको लाइनों से भर देते है और उनके ऊपर छोटे छोटे पॉइंट्स बना देते है ये बहुत सरल डिज़ाइन है।

mehndi 5 महिलाओं की मनपसंद मेहँदी डिज़ाइन - सावन विशेष

अगर आपको ये डिज़ाइंस पसंद आये तो लाइक और शेयर करे। 

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

Total
0
Shares
Previous Post
क्या डिजिटल बाबा को विवाह करना चाहिए?

क्या डिजिटल बाबा को विवाह करना चाहिए?

Next Post
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की सगाई : देखें सुहाना खान से लेकर अगस्त्य नंदा तक के सेलिब्रिटी लुक

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की सगाई : देखें सुहाना खान से लेकर अगस्त्य नंदा तक के सेलिब्रिटी लुक

Related Posts
Total
0
Share