रानी चटर्जी – Rani  Chatterjee जन्मदिन विशेष : 3 नवम्बर

रानी चटर्जी एक भारतीय अभिनेत्री है, जोकि मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मो करती है। रानी एक मुस्लिम परिवार से आती है और उनका असली नाम सहिबा शेख है।  भोजपुरी फिल्मो के अलावा रानी ने हिंदी फिल्मो और हिंदी वेब सीरीज़ में भी काम किया है। रानी ने 2004 में आई भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पइसे वाला से अपने फ़िल्मी करीयर  की  शुरुआत की थी। 

शुरुआत 

रानी चटर्जी  का जन्म 3 नवंबर, 1979 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।  रानी का असली नाम साहिबा शेख है, रानी ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है। रानी का सपना एयरहोस्टेज बनाने का था , लेकिन किस्मत ने उनको एक भोजपुरी फिल्मो की क़्वीन बन गयी। 

करिअर 

रानी जब 10 वीं  में तब उन्होंने अपनी पहली फिल्म ससुरा बड़ा पइसे वाला में एक्टर मनोज तिवारी के साथ काम किया था, इस फिल्म में दर्शको ने रानी के अभिनय को काफी पसंद किया और ये फिल्म हिट साबित ही गयी। इसके बाद रानी को भोजपुरी फिल्मो के ऑफर मिलते रहे और रानी ने भोजपुरी सिनेमा सारी  हिट फिल्मे दी।  ज़्यादातर फिल्मे रानी के नाम से ही हिट हुई।  रानी ने 50 से भी ज्यादा नए एक्टर्स को अपनी फिल्मो में डेब्यू कराया। 

साहिबा से बनी रानी 

जब रानी अपनी पहली फिल्म ससुरा बड़ा पैसे वाला में  काम कर रही थी, तब शूटिंग के दौरान एक सीन  था , जिसमे रानी को भोलेनाथ के मंदिर में एक सीन शूट करना था। शूटिंग के बाद मीडिया और मदिर के पास रहने वालो ने जब हेरोइन का नाम पूछा गया तो निर्देशक को लगा की मुश्लिम हीरोइन होने की वजह से शूटिंग रुक  सकती है।  इस वजह से उन्होंने उस हेरोइन को रानी नाम दिया और इस नाम ने रानी की किस्मत चमका दी। रानी चटर्जी नाम से उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली। 

अवॉर्ड 

रानी चटर्जी को भोजपुरी फिल्म अवार्ड, इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड, बेस्ट एक्ट्रेस अवार्डस सहित कई सारे अवार्ड्स  नवाज़ा गया है।