हमारे देश में ऐसे अनेक पौधे हैं जिनका इस्तेमाल खाने को लज़ीज़ बनाने के साथ ही उन्हें त्वचा या बालों पर लगाने के लिए भी किया जाता है। इन पौधों की पत्तियों का सेवन करने से या इन्हे अपने जीवन में शामिल करने से आप अनेक समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इन पौधों में से एक पौधा कड़ी पत्ते का है।
करी पत्ता (Curry Leaves) एंटीमाइक्रोबियल (Antimicrobial) गुणों से युक्त होता है। ये पत्ते बालों में इन्फेक्शन को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं। इसके अलावा करी पत्ता आयरन (Iron), कैल्शियम (Calcium), मैग्नीश्यम (Magnesium), फॉस्फोरस (Phosphorus), विटामिन बी (Vitamin B) और सी का अच्छा सोर्स है। ये सभी तत्व बालों को हेल्थी बनाने में एहम भूमिका निभाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की करी पत्ते का उपयोग बालों पर एक से अधिक तरीकों से किया जा सकता है। इस लेख में आप इन्ही तरीकों के बारे में जान सकते हैं। ये तरीके बेहद आसान और कारगर साबित हो सकते हैं।
बालों के लिए लाभदायक है करी पत्ता। Benefits of Curry leaves on Hairs।
तेज़ी से बढ़ते हैं बाल ।Increases Hair Growth।
बालों की ग्रोथ के लिए करी पत्ता किसी रामबाण औषधी से कम नहीं है। इसे बालों की त्वचा पर लगाने से बंद फॉलिकल्स (follicles) खुलते हैं जिससे स्केल्प को सांस लेने का मौका मिलता है। इसी की वजह से बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो जाती है। करी पत्ते के साथ ही आप मेथी (Methee) और आंवले का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बराबर मात्रा में करी पत्ते और मेथी की पत्तियाँ लेनी है और उन्हें आंवले के साथ पीस लेना है। इसे पीसने के लिए आप आधा चम्मच पानी मिला सकते हैं। इस मिश्रण को आधा घंटा बालों में लगाने के बाद आप बालों को धो लीजिए। इसके रिजल्ट्स आपको जल्दी मिलेंगे।
डैंड्रफ के लिए ।To Remove Dandruff।
करी पत्ते में भरपूर मात्रा में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह बालों से डैंड्रफ को खत्म करने के लिए भी बेहद कारगर है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको मुठ्ठीभर करी पता लेना है और उसे पीसकर दही में मिलाकर लगाना है। इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद इसे धो ले।
हैयर डैमेज को रिकवर करने के लिए ।To Recover Hair Damage।
यदि आपके बालों में पोषण की कमी है और आपके बाल रूखे सूखे और बेजान नज़र आते हैं तो आपको करी पत्ते का इस्तेमाल नारियल तेल में मिलाकर करना चाहिए। एक कटोरी में थोड़ा सा नारियल का तेल ले। उसमें करी लीव्स (Curry leaves) डाल दें। इसके बाद तेल को तब तक पकाएं जब तक करी पत्ते की पतियों का रंग काला ना पड़ जाए। इस तेल को कुछ समय के लिए ठंडा होने दें। सिर धोने से एक घंटा पहले इससे अपने सिर की मसाज करें। इसके बाद आप अपने बालों को धो सकते हैं।
झड़ते बालों को रोकने के लिए।To Avoid Hair Fall।
यदि आपके बाल लगातार झड़ते हैं तो इसके लिए आपको नारियल के तेल में करी पत्ते के साथ ही मेथी दाने को मिलाकर इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें आपको नारियल के तेल में करी पत्ते को मिलाने के साथ ही मेथी के बीजों को भी ऐड करना है। इसका इस्तेमाल आपको हफ्ते में एक बार करना है। आप यदि चाहें तो इसे रात को लगाकर भी सो सकते हैं। सुबह सिर धो लें।
डिस्क्लेमर – यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक समस्या होने पर आपका इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।