गरम कपड़ों पर रोएं आने पर अपनाएं ये आसान नुस्खा

गरम कपड़ों पर रोएं आने पर अपनाएं ये आसान नुस्खा
image source : images.livehindustan.com

गरम कपड़ों पर रोएं आने पर उनकी लुक खराब होने लगती है। जिसके बाद उन कपड़ों को पहनने का हमारा मन नहीं करता। ऐसे में उन कपड़ों को बेकार समझकर हम उन कपड़ों को केवल घर में पहनना शुरु कर देते हैं।

सर्दियों ने भारत के तमाम हिस्सों में दस्तक दे दी है। ठण्ड से बचने के लिए लोगों ने गरम कपड़े पहनना शुरु कर दिए हैं। लेकिन बहुत से लोग अपने पसंदीदा गरम कपड़ों पर रोएं आने के कारण उन्हें नहीं पहन पाते। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी लुक खराब हो जाती है और पहनने पर वह अच्छे नहीं लगते। लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई ज़रूरत नहीं है। अब आप इन आसान नुस्खों को अपना कर अपने कपड़ों पर आने वाले रोएं की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जिसके बाद आप अपने मनपसंद कपड़ों को फिर से पहन सकते हैं।

स्वेटर से ऐसे हटाएं रोएं

लिंट रिमूवर (Lint Remover) का इस्तेमाल करें
वूलन सूट सलवार (Wollen Suit Salwar)
से लिंट हटाने के लिए लिंट रिमूवर का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है। लिंट रिमूवर ज़्यादा महंगा नहीं होता। आप इसे किसी भी दुकान से बहुत आसानी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह आपको ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर भी आसानी से मिल जाएगा।

लिंट रिमूवर को ऐसे करें इस्तेमाल (Right way to use Lint Remover)
लिंट से स्वेटर (Sweater) साफ़ करने के लिए आपको कपड़ों को बेड पर फैलाना है। इसके बाद आपको कपड़े पर धीरे – धीरे उस मशीन को चलाना है। ऐसा करने से आपके कपड़ें में रोएं का नामो निशान नहीं रहेगा। साथ ही आपके कपड़े का लुक भी मेन्टेन रहेगा।

कंघी (Comb) का कर सकते हैं इस्तेमाल
यदि आप अपने कपड़ों पर लिंट रिमूवर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप अपने कपड़ों पर कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बारीक दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करना है। आपको इसे अपने स्वेटर पर फैरना है। ऐसा करने से सारे रोएं (Lint) कंघी में फंसकर बाहर निकल आएँगे।

प्यूमिक स्टोन (Pumice Stone) का इस्तेमाल करें
प्यूमिक स्टोन कपड़ों से रोएं हटाने के लिए काम में लाया जा सकता है। इसे आपको धीरे – धीरे उस कपड़े पर घूमाना है जिस पर रोएं आ गए हैं। इसका इस्तेमाल आप वूलन सूट सलवार पर भी कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर – यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
ये पौधा घर की ख़ूबसूरती बढ़ाने के साथ सोखेंगे ज़हरीली गैस

ये पौधा घर की ख़ूबसूरती बढ़ाने के साथ सोखेगा ज़हरीली गैस

Next Post
किशमिश और शहद का इस समय करें सेवन, मिलेंगे फायदे

किशमिश और शहद का इस समय करें सेवन, मिलेंगे फायदे

Related Posts
Total
0
Share