प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर शनिवार को एक लाख से अधिक लोगों ने रक्तदान कर कीर्तिमान रच
दिया। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। मोदी के जन्मदिन पर 15 दिवसीय रक्तदान
अभियान शुरू किया गया है। यह महोत्सव एक अक्तूबर यानी राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस तक मनाया
जाएगा।
मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, नया विश्व कीर्तिमान! प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से यह अमूल्य भेंट है। इससे
पहले छह सितंबर 2014 को देश के 300 शहरों में 87,059 लोगों ने रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया था।
जगह-जगह शिविर मोदी के जन्मदिन पर देशभर में रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत जगह-जगह शिविर का
आयोजन किया गया है। शनिवार शाम सात बजे तक कुल 6136 रक्तदान शिविरों में 1.95 लाख से अधिक लोगों
ने पंजीकरण कराया। अधिकारियों ने बताया कि देर रात तक रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ती रही। मनसुख
मंडाविया ने भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रक्तदान किया।
सालाना 1.5 करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत मंडाविया ने कहा कि 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सालाना
करीब 1.5 करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत होती है। हर दो सेकंड में एक मरीज को रक्त चाहिए। हर तीन में से एक
व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी रक्त की जरूरत पड़ती है। मंडाविया ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अपने
जन्मस्थान गुजरात के पलिताना में टीबी के 40 रोगियों को गोद भी लिया।
सेवा पखवाड़ा 14
एक यूनिट से बचेगी तीन जानें
मंडाविया ने कहा कि प्रौद्योगिकी तरक्की के बावजूद रक्त का कोई विकल्प नहीं है। एक यूनिट रक्त तीन
जिंदगियां बचा सकता है। रक्तदान पर भ्रांति दूर करते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के शरीर में पांच से छह
लीटर खून होता है और वह हर 90 दिन में रक्तदान कर सकता है।
एक लाख यूनिट का लक्ष्य
जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं से अभिभूत हूं। मैंने अर्थव्यवस्था, समाज और पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रमों में
अपना दिन बिताया। हम इन क्षेत्रों में सामूहिक रूप से काम करेंगे, तो विकास का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। आगामी
समय में कड़ी मेहनत करेंगे। -नरेंद्र मोदी
मंडाविया ने लोगों से रक्तदान अमृत महोत्सव के तौर पर रक्तदान करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप या ई-रक्तकोष
पोर्टल पर पंजीकरण कराने का भी अनुरोध किया। सूत्र के अनुसार, इस अभियान का मकसद एक दिन में एक लाख
यूनिट रक्त एकत्रित करना है। एक यूनिट में 350 मिलीलीटर रक्त शामिल है।