सलवार सूट के साथ ज़रूर ट्राई करें ये लॉन्ग स्टाइलिश कोट

Long Stylish Coat for Winters

सर्दियों के सीज़न में फैशनेबल विंटर वीयर (Fashionable Winter Wear) पहनने का क्रेज़ सभी को होता है। जैकेट्स, स्वेटर, कोर्ट, कैप और मफलर सर्दियों के मौसम में आपको ठण्ड से बचाने के साथ ही स्टाइलिश लुक (Stylish Look) भी देते हैं। आप इन्हे जींस और पैन्ट्स के साथ केरी कर सकती हैं। लेकिन जब बात सूट की आती है तो महिलाएं अक्सर इस बात को लेकर सोच में पड़ जाती हैं कि उन्हें सूट के साथ किस तरह के कोट पहनने चाहिए। आपकी इस समस्याओं को सुलझाने के लिए हम आपके लिए सलवार सूट के साथ स्टाइलिश लॉन्ग कोट (Stylish Long Coat) केरी करने के कुछ सुझाव लेकर आएं हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।

कोट विद बेल्ट (Coat with Belt)
सलवार सूट के साथ आप कोट विद बेल्ट केरी कर सकती हैं। लम्बे सूटों के साथ इस तरह के कोर्ट ज़्यादा अच्छे लगते हैं। अगर आप पजामी वाला सूट पहन रही हैं तो भी आप बेल्ट वाला कोट पहन सकती हैं। अगर आप अपने सूट को भी शो करना चाहती हैं तो आप कोट की बेल्ट खोलकर भी इसे पहन सकती हैं।

लॉन्ग लाइन कोट (Long Line Coat)
लॉन्ग लाइन कोट सूट के साथ काफी अच्छे लगते हैं। आप इन्हे सूट, जींस और फॉर्मल पैन्ट्स के साथ भी पहन सकती हैं। स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए आप इन्हे आगे से खोल कर भी केरी कर सकती हैं। आप इन्हे मिड लेंथ और लम्बे सूटों के साथ ज़रूर पहने।

केप स्टाइल कोट (Kep Style Coat)
आपको सूट के साथ हमेशा एक ही तरह का कोट केरी करने से बचना चाहिए। आपको कभी-कभी केप स्टाइल कोट भी ट्राई करना चाहिए। ये कोट आपको यूनिक और ट्रेंडी लुक (Unique and Trendy look Coat) देता है। जिन महिलाओं की हाइट लम्बी है उन पर ये केप स्टाइल कोट खूब सूट करेगा।

शॉर्ट कोट (Short Coat)
कुछ महिलाएं लम्बे कोट पहनकर कॉन्फिडेंट महसूस नहीं करती। ऐसी महिलाओं के लिए शॉर्ट कोट एक अच्छा ऑप्शन है। आप इसे हर तरह के सूट के साथ पहन सकती हैं। जिन महिलाओं की लम्बाई कम है उन पर इस तरह के कोट काफी अच्छे लगते हैं।