महिलाएं हर दिन अपने घर परिवार के सदस्यों के जीवन को सरल बनाने के लिए खूब सारे एफर्ट्स करती हैं। लेकिन दैनिक जीवन और दफ्तर के काम में व्यस्त होने की वजह से उनके एफर्ट्स की सराहना करना अक्सर रह जाता है। जीवन में छोटे और हसीन पलों को एंजॉय करना भी अक्सर रह जाता है। ऐसे में अगर आप अपने जीवन में खुद के एफर्ट्स की सराहना करना चाहती हैं तो महिला दिवस के खास मौके पर अपने लिए वक्त निकालकर कुछ बेहतरीन गानों को सुनिए, गुनगुनाइए और इनपर खूब झूमिए।
पिंक एंथम
‘पिंक’ महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म है। फिल्म के साथ ही फिल्म के गाने सुनकर भी आप स्ट्रॉन्ग महसूस कर सकती हैं।
कुड़ी नु नचने दे
इस गाने में आपको बॉलीवुड की तमाम हसीनाएं नजर आएंगी। यह गाना आपको अपने जीवन के तमाम झंझटों को भुलाकर खुले आसमान में उड़ने के लिए मोटिवेट करेगा।
धाक्कड़
दंगल फिल्म का धाक्कड़ गाना भी काफी एनर्जेटिक है। इस गाने के बोल भी महिलाओं को नई प्रेरणा से भर देते हैं।
पटाका गुड्डी
महिला दिवस का जश्न मनाने के लिए इस गाने को अपनी प्ले लिस्ट में ज़रूर शामिल कीजिए। यह गाना महिलाओं को जीवन में कामयाब होने के लिए ऊंचा उड़ने का जज़्बा देता है।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।