जीवन अनमोल है और जीवन में सफल होना बहुत महत्वपूर्ण है। आप अपने जीवन में कितने सफल हो पाते है ये बात आपकी आदतों पर निर्भर करती है। आपके आदतें आपको बनाती भी है और बिगाड़ भी सकती है। इसलिए अगर आप चाहते है की आपका करियर (Carier) बुलंदियां छुए तो आपको आज ही इन सभी आदतों को सुधारना चाहिए।
नकारात्मक होना
आपको अपने जीवन में नेगेटिव सोच (Negative Thinking) रखने से बचना चाहिए। इससे आपके करियर पर बुरा असर पड़ता है और आप डिमोटिवेट हो जाते हैं।
काम को टालना
अपने करियर को बनाने के लिए आपको अपने जीवन के किसी भी काम को नही टालना चाहिए। आपके ऐसा करने पर बाद में आपके पास बहुत सारा काम इकट्ठा हो जाएगा जिसे ठीक से पूरा कर पाना आपके लिए मुश्किल होगा।
कुछ नया सीखने से बचना
किसी नए काम को करने या सीखने में आपको संकोच नहीं करना चाहिए। बल्कि आपको इस नए काम को करने की कोशिश जरूर करनी चाहिए। पहली बार गलती हो सकती है लेकिन धीरे–धीरे आप सब सीख जाएंगे।
बहस करना
अपनी गलती होने पर भी यदि आप अपने आपको सही ठहराते है और बहस करते है तो इससे आपकी छवि को काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे स्थिति में आपको अपनी गलती मान लेनी चाहिए और बहस नही करनी चाहिए।