लॉस एंजिल्स की आग दक्षिण कैलिफोर्निया को चपेट में लेने के बाद अब पूर्व की ओर बढ़ रही है। आग की भीषण लपटों को रोकना मुश्किल हो रहा है। अब अमेरिका ने फायर फाइटर प्लेन और विमानों के जरिये अग्निशमन सामग्री और पानी की बौछारें कराना शुरू किया है। मौतों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है।
लॉस एंजिल्स में लगी आग
लॉस एंजिल्स की आग ने पूरे अमेरिका को दहला दिया है। करीब 5 दिनों से लगी यह आग बढ़ती ही जा रही है। इसने अब दक्षिण कैलिफोर्निया को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब यह आग पैलिसेड्स जंगलों से पूर्व की ओर तेजी से बढ़ रही है। पूरा शहर लंका की तरह बेबस होकर जल रहा है।
एयरस्ट्राइक हुआ शुरू
अमेरिका ने आग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए विमानों के जरिये आग की लपटों पर एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। इसका मकसद पानी और अग्निविरोधी तत्वों के छिड़काव से लॉस एंजिल्स में पैलिसेड्स जंगल की आग को पूर्व की ओर फैलने से रोकना है। शनिवार को विमानों के जरिये पैलिसेड्स जंगल में खड़ी पहाड़ियों पर पानी और अग्निरोधी सामग्री की बारिश कराई गई।
110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं
आग को भड़काने का सबसे बड़ा रोल करीब 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से लॉस एंजिल्स में चल रही हवाओं का भी है। तेज हवा के झोंकों की चेतावनी ने स्थिति और खराब होने की आशंका बढ़ा दी है। इसके बीच जमीन पर आग बुझाने का काम तेज हो गया है।
12 हजार से अधिक इमारतें हुईं खाक
मंगलवार से लॉस एंजिल्स काउंटी के पड़ोस में एक साथ आग लगने से शनिवार देर रात तक कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग से 12,000 इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं। कम से कम 13 लोगों के लापता होने का अनुमान है। जब अग्निशामक घर-घर जाकर तलाशी लेने में सक्षम होंगे तो मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कैल फायर के अधिकारी टॉड हॉपकिंस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पैलिसेड्स जंगलों में लगी आग के 11% हिस्से पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन यह 22,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र को जला चुका है।