लॉस एंजिल्स में बढ़ गयी आग, मौत का आकड़ा पहुंचा 16  –  Fire intensifies in Los Angeles, death toll reaches 16 

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= लॉस एंजिल्स में बढ़ गयी आग, मौत का आकड़ा पहुंचा 16  -  Fire intensifies in Los Angeles, death toll reaches 16 

लॉस एंजिल्स की आग दक्षिण कैलिफोर्निया को चपेट में लेने के बाद अब पूर्व की ओर बढ़ रही है। आग की भीषण लपटों को रोकना मुश्किल हो रहा है। अब अमेरिका ने फायर फाइटर प्लेन और विमानों के जरिये अग्निशमन सामग्री और पानी की बौछारें कराना शुरू किया है। मौतों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है।

लॉस एंजिल्स में लगी आग

los angeles fire toll and the iconic places reduced to ashes 1 लॉस एंजिल्स में बढ़ गयी आग, मौत का आकड़ा पहुंचा 16  -  Fire intensifies in Los Angeles, death toll reaches 16 

लॉस एंजिल्स की आग ने पूरे अमेरिका को दहला दिया है। करीब 5 दिनों से लगी यह आग बढ़ती ही जा रही है। इसने अब दक्षिण कैलिफोर्निया को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब यह आग  पैलिसेड्स जंगलों से पूर्व की ओर तेजी से बढ़ रही है। पूरा शहर लंका की तरह बेबस होकर जल रहा है।

एयरस्ट्राइक हुआ शुरू

ap25011587740021 लॉस एंजिल्स में बढ़ गयी आग, मौत का आकड़ा पहुंचा 16  -  Fire intensifies in Los Angeles, death toll reaches 16 

अमेरिका ने आग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए विमानों के जरिये आग की लपटों पर एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। इसका मकसद पानी और अग्निविरोधी तत्वों के छिड़काव से लॉस एंजिल्स में  पैलिसेड्स जंगल की आग को पूर्व की ओर फैलने से रोकना है। शनिवार को विमानों के जरिये पैलिसेड्स जंगल में खड़ी पहाड़ियों पर पानी और अग्निरोधी सामग्री की बारिश कराई गई।

110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं

67823bd5c9272 los angeles wildfires 113719834 16x9 1 लॉस एंजिल्स में बढ़ गयी आग, मौत का आकड़ा पहुंचा 16  -  Fire intensifies in Los Angeles, death toll reaches 16 

आग को भड़काने का सबसे बड़ा रोल करीब 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से लॉस एंजिल्स में चल रही हवाओं का भी है। तेज हवा के झोंकों की चेतावनी ने स्थिति और खराब होने की आशंका बढ़ा दी है। इसके बीच जमीन पर आग बुझाने का काम तेज हो गया है।

12 हजार से अधिक इमारतें हुईं खाक

426860 120814 kabc dtla apt fire2 img लॉस एंजिल्स में बढ़ गयी आग, मौत का आकड़ा पहुंचा 16  -  Fire intensifies in Los Angeles, death toll reaches 16 

मंगलवार से लॉस एंजिल्स काउंटी के पड़ोस में एक साथ आग लगने से शनिवार देर रात तक कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग से 12,000 इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं। कम से कम 13 लोगों के लापता होने का अनुमान है। जब अग्निशामक घर-घर जाकर तलाशी लेने में सक्षम होंगे तो मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कैल फायर के अधिकारी टॉड हॉपकिंस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पैलिसेड्स जंगलों में लगी आग के 11% हिस्से पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन यह 22,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र को जला चुका है।


Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2: मनोरंजन का नया जायका - Laughter Chefs Season 2: New flavor of entertainment

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2: मनोरंजन का नया जायका – Laughter Chefs Season 2: New flavor of entertainment

Next Post
शमशेर बहादुर सिंह- Shamsher Bahadur Singh

शमशेर बहादुर सिंह- Shamsher Bahadur Singh

Related Posts
Total
0
Share