व्हाट्सएप आज के समय में एक ऐसा लोगों का हथियार है जिससे घर बैठे लोग अपना सारा काम कर सकते हैं.
कोरोना काल के बाद चाहे वह स्कूल हो ऑफिस हो या कोई अन्य काम सब लोग घर बैठे व्हाट्सएप चैट के जरिए
कर लेते हैं. कोई भी जरूरी जानकारी हमें अपने कॉन्टैक्ट वालों को भेजना है तो हम व्हाट्सएप का यूज तुरंत करते
हैं. इसी बीच व्हाट्सएप का इस्तेमाल बहुत से लोग गलत काम यानी फ्रॉड करने के लिए भी करते हैं. दरअसल
हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है. व्हाट्सएप मैसेज के आए लिंक पर क्लिक करते ही एक टीचर का
फोन हक हुआ और उसके अकाउंट से करीब 21 लाख रुपए चोरी हो गई. क्या आप भी किसी भी अननोन नंबर से
आए हुए मैसेज पर बिना सोचे समझे क्लिक कर देते हैं? अगर ऐसा करते हैं तो सतर्क रहें और आगे दे जानकारी
को पढ़ें.
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप में हमारे आम जीवन को बहुत ही आसान कर दिया है चाहे इसके मदद इंस्टेंट
मैसेज करना हो कॉल करना हो या वीडियो कॉल करना हो हम आसानी से कर पाते हैं. हालांकि अब इसका
इस्तेमाल लोगों के साथ लोड करने वाले लोग भी आसानी यूज कर रहे हैं. ऑनलाइन हुई लाइफस्टाइल में किसी के
भी साथ फ्रॉड होना आज के समय में आम बात हो गई है. सिर्फ एक मैसेज व्हाट्सएप का पूरा बैंक अकाउंट खाली
करने में फ्रॉड की मदद कर सकता है. कुछ ऐसा कर भी रहे हैं. हाल ही में ऐसा एक मामला भी सामने आया है.
क्या है पूरा मामला?
आंध्र प्रदेश के टीचर के साथ व्हाट्सएप फ्रॉड हुआ व्हाट्सएप मैसेज पर आए लिंक पर क्लिक करने की वजह से
एक टीचर ने अपने अकाउंट से 21 लाख रूपए का घाटा लगाया. यह घटना सोमवार को हुई थी. वरलक्ष्मी वन
रिटायर्ड टीचर था सोमवार को उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक अननोन मैसेज आया था जिस पर क्लिक करते हैं
उसके अकाउंट से मौजूदा 21 लाख रूपए की चोरी हो गई. इस बात की जानकारी उसने पुलिस की भी दी.