सुपरटेक के 55 पिलर होंगे मरम्मत, 25 तारीख तक पूरा होगा काम

BvsuAABScsP0QAAAABJRU5ErkJggg== सुपरटेक के 55 पिलर होंगे मरम्मत, 25 तारीख तक पूरा होगा काम

सुपरटेक प्रबंधन ट्विन टावर के दृष्टि करंट से पहले 55 पिलर की मरम्मत करवाई गई. इसका काम 25 अगस्त
तक पूरा हो जाएगा गुरुवार को हुई. अहम बैठक में इस पर सहमति दी गई. सुपरटेक इससे पहले चार चार पिलर
की ही मरम्मत कराने को तैयार था. लेकिन उसके बाद इसको 55 पिलर की मरम्मत करवाने का आदेश जारी
किया गया.

नोएडा प्राधिकरण के सभागार में प्राधिकरण एडीफाई सुपरटेक प्रबंधक ट्रैफिक पुलिस और सोसाइटी की एओए मैं
अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दोनों टावर को ध्वस्त करने की तैयारियों पर चर्चा की
गई. एमराल्ड कोर्ट के दोनों टावरों को यूए के अध्यक्ष उदय भान सिंह तेवतिया ने बताया कि सुपरटेक के द्वारा
सोसाइटी में कमजोर निकले 55 पिलर की मरम्मत कराई जाएगी दोनों सोसाइटी के सभी निवासियों को 28 अगस्त
की सुबह बजे तक परिसर खाली करना होगा.

वही नोएडा प्राधिकरण ने सोसायटी के लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सेक्टर 91 स्थित पंचशील बालक
इंटर कॉलेज और सेक्टर 110 स्थित अंतर राज्य बस टर्मिनल में की है. दोनों टावर के चारों और बनाए गए एक
ट्यूशन जोन में आपातकालीन सेवा रोड क्लोजर परमिट गार्ड्स और ब्लास्टिंग जोन बनाए गए हैं. 8 स्थानों पर
बैरिकेड लगाकर इसके पूरे मार्ग को बंद कर दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस की तैनाती भी होगी वशीकरण के दिन
एंब्रॉयड कोर्ट सोसाइटी के निवासियों की मदद के लिए आसपास लोग आगे आए हैं. शनिवार को एटीएल विलेज
सिल्वर सिटी और एनरोल्ड कोर्ट सोसायटी निवासी बैठक करेंगे घर और क्लब में लोग ठहरे हुए. उनके लिए खाने-
पीने के साथ सोने और बैठने की भी व्यवस्था की गई है. मौके पर पूजा-पाठ व भजन-कीर्तन भी किया जाएगा.
सोसायटी महासचिव पंकज द्विवेदी व उपाध्यक्ष जेएल शर्मा व्यवस्था संभालेंगे.

Total
0
Shares
Previous Post
10 महीने बाद फिर किसान आंदोलन, खीरी कांड को लेकर 75 घण्टे का धरना शुरू

10 महीने बाद फिर किसान आंदोलन, खीरी कांड को लेकर 75 घण्टे का धरना शुरू

Next Post
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने की श्री कृष्ण की पूजा सोशल मीडिया पर पिक्चर शेयर कर दी जानकारी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने की श्री कृष्ण की पूजा सोशल मीडिया पर पिक्चर शेयर कर दी जानकारी

Related Posts
Total
0
Share