10 महीने बाद फिर किसान आंदोलन, खीरी कांड को लेकर 75 घण्टे का धरना शुरू

10 महीने बाद फिर किसान आंदोलन, खीरी कांड को लेकर 75 घण्टे का धरना शुरू

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अजय सिंह प्रेमी की पद
से बर्खास्त गी की मांग उठाई. टिकैत ने कहा कि खीरी कांड में पहले दिन से ही यह मुद्दा उठ रहा है. लेकिन
सरकार ने वादाखिलाफी यों की तरफ एक्शन नहीं लिया. जब तक टेनी पद से बर्खास्त नहीं होंगे और उन पर
साजिश रचने का मुकदमा दर्ज नहीं होगा या आंदोलन जारी रहेगा.

टिकैत संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर लखीमपुर में 75 घंटे के धरने व पंचायत में शामिल होने वहां पहुंचे
थे. गुरुवार से लखीमपुर में मंडी समिति में किसानों का 75 घंटे का महापड़ाव व पंचायत की शुरुआत हो गई. इसमें
शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसलिए किसान भी अपनी
मांग को लेकर. यहां 75 घंटे बैठेंगे व्यवस्थाएं ठीक ना होने पर दोपहर के वक्त भाषण चल रहे थे. इसी बीच
अचानक किसान नेता राकेश टिकैत ने माइक हाथ में ले लिया कहा कि मंडी स्थल पर किसानों के लिए कोई
व्यवस्था नहीं की गई या ना पानी है और ना ही पर्याप्त मात्रा में शौचालय टिकैत ने कहा कि प्रशासन अपनी
दिमाग ठीक रखने और 1 घंटे के अंदर इंतजाम पूरा कर दें. वरना उत्तर प्रदेश के हर जिले में कलेक्ट्रेट है और
उसका घेराव करते देर नहीं लगेगा टिकैत के अल्टीमेटम पर फौरन ही असर दिखा 10 मिनट के अंदर में
नगरपालिका के सभी टैंकर मंडी में पहुंच गए इसके अलावा प्रशासन ने पड़ोसी जिले नगर पालिकाओं से थाई
शौचालय मंगवा लिया.

Total
0
Shares
Previous Post
अलीगढ़ में छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन पर की गई कार्रवाई

अलीगढ़ में छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन पर की गई कार्रवाई

Next Post
सुपरटेक के 55 पिलर होंगे मरम्मत, 25 तारीख तक पूरा होगा काम

सुपरटेक के 55 पिलर होंगे मरम्मत, 25 तारीख तक पूरा होगा काम

Related Posts
Total
0
Share