Amrit Uduyan : अमृत उद्यान दिल्ली के खूबसूरत स्थानों में से एक है। हर वर्ष फ़रवरी से मार्च तक अमृत उद्यान आम जनता के लिए खुला होता है। अमृत उद्यान में फूलों की ख़ूबसूरती आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र है।
अमृत उद्यान में कैसे जाएँ, क्या करें, क्या न करें?
- उद्यान में प्रवेश से पूर्व अपनी ऑनलाइन एंट्री टिकट अवश्य लेलें। उद्यान में प्रवेश का कोई शुल्क नहीं है।
- उद्यान में प्रवेश से पूर्व अपनी ई-टिकट अपने मोबाइल में अवश्य डाउनलोड करके चलें।
- अ-स्वस्थ लोग, पैदल ना चल पाने में समर्थ बच्चे एवं वृद्ध अमृत उद्यान जाने से बचें। हांलाकि जगह-जगह प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है।
- आगंतुक अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियाँ, पर्स/हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं। सार्वजनिक मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा/चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा
- उद्यान तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो और बस सेवा दोनों सुविधा जनक साधन है।
अमृत उद्यान निम्नलिखित दिनों में विशेष श्रेणियों के लिए खुला रहेगा:
- 26 मार्च – दिव्यांगजनों के लिए
- 27 मार्च – रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए
- 28 मार्च – महिलाओं और आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए
- 29 मार्च – वरिष्ठ नागरिकों के लिए।
अमृत उद्यान 2025 विषय – Amrit Udyan 2025 Theme
हर वर्ष के अनुरूप ही, इस वर्ष अमृत उद्यान की थीम ट्यूलिप फूल और उसकी अन्य प्राजातियां है। ट्यूलिप (Tulip) वसंत ऋतु में खिलने वाला पौधा है। यह लिली परिवार का बारह मासी पुष्प है। ट्यूलिप के फूल बड़े ही चमकदार होते हैं। इस फूल के प्रमुख रंग लाल, पीले, सफ़ेद और नीले हैं। ट्यूलिप के फूलों को उलटने पर ये पगड़ी की तरह दिखते पड़ते हैं। इसलिए, वनस्पति विज्ञान के ट्यूलिया (Tulipa) वंश का पारिभाषिक उद्गम ईरानी भाषा के शब्द टोलिबन (अर्थात् पगड़ी) से माना जाता है।
Tulips Flowers in Amrit Udyan
राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान, जहाँ आकर आप कई तरह के गुलाब ट्यूलिप औषधीय पेड़-पौधे देख सकते हैं। देश ही नहीं विदेशों से भी दर्शक यहाँ पहुँचते हैं। अमृत उद्यान में 100 से भी ज्यादा किस्म के फूल लगे हैं। इसके अलावा यहाँ 225 साल पुराना शीशम (225 year old Sheesham or Indian Rosewood tree) का पेड़ भी आकर्षण का क्रेंद्र है।
यदि आप भी इस अद्भुत पुष्प वाटिका का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए हम आपसे साझा करते हैं अमृत उद्यान से सम्बंधित सभी जानकारी ।
अमृत उद्यान कब खुलेगा – Amrit Udyan Opening
2 फ़रवरी से राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान खुल चुका है। अमृत उद्यान (Amrit Udyan) यानी राष्ट्रपति भवन वाला फूलों का बगीचा इस बार 2 फ़रवरी से 30 मार्च तक खुला रहेगा।
अमृत उद्यान के अलावा, लोग सप्ताह में छह दिन (मंगलवार से रविवार तक) राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भी देख सकते हैं। वे राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर हर शनिवार को चेंज-ऑफ-गार्ड समारोह भी देख सकते हैं। अधिक जानकारी https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर उपलब्ध है।
अमृत उद्यान जाने की समयसारणी – Amrit Udyan Timings
- गार्डन में बुकिंग और प्रवेश निःशुल्क है।
- बुकिंग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर की जा सकती है ।
- वॉक-इन एंट्री भी उपलब्ध है।
- अमृत उद्यान आम लोग सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच उद्यान में आ सकते हैं।
नजदीकी मेट्रो स्टेशन – Amrit Udyan nearest Metro Station
अमृत उद्यान एंट्री (गेट नंबर 35) कनॉट प्लेस से 2.7 किलोमीटर दूर स्थित है। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन उद्यान काफी नजदीकी है। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से आप मुफ्त शटल सेवा का उपयोग करके अमृत उद्यान तक पहुँच सकते हैं।
- केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन – 2.0 किमी
- शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन – 2.0 किमी
- केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से मुफ्त शटल सेवा उपलब्ध है।
कैसे करें बुकिंग? – Booking Steps
अमृत उद्यान जाने की टिकट के लिए visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में लगी कियॉस्क मशीन या वहां मौजूद काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं। अमृत उद्यान में एंट्री निशुल्क रहेगी यानी टिकेट फ्री है।
- सबसे पहले आप https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर जाएँ।
- इसके बाद दिल्ली शहर के ऑप्शन पर जाकर अमृत उद्यान पर क्लिक करें।
- यहां Book your visit ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको Book your visit ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप Date and Slot का ऑप्शन चुनें।
- यहां अपने अनुसार दिन देखें।
- अब एक व्यक्ति/या छोटा समूह (अधिकतम 30), पीएसयू/कॉर्पोरेट (अधिकतम 30) और स्कूल/कॉलेज (ज्यादा से ज्यादा 50) की संख्या चुनें।
- अब आपके सामने टाइम शो होगा, अपने हिसाब से टाइम 10:00 AM, दिन के 11 बजे, दोपहर 12 बजे, 01:00 बजे दोपहर, 2बजे, 3 बजे और 4 बजे चुन सकते हैं।
- अब अपना मोबाइल नंबर डालकर, ओटीपी डालें।
- आखिर में अपनी प्राइवेट जानकारी डालकर बुक ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां टिकट बुक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें ↓
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
1 comment