डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी अमूल (Amul) के ‘अटरली बटरली गर्ल’ कैंपेन को बनाने वाले ‘सिल्वेस्टर दा कुन्हा (Sylvester daCunha)’ का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) के चेयरमैन जयेन मेहता ने ट्विटर पर सिल्वेस्टर दाकुन्हा के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, “दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष श्री सिल्वेस्टर दा कुन्हा के कल रात मुंबई में निधन के बारे में सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है भारतीय विज्ञापन उद्योग के एक दिग्गज जो 1960 के दशक से अमूल से जुड़े थे। अमूल परिवार इस शोक में शामिल है।”
भारतीय डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष आर०एस० सोढ़ी ने रोती ‘अमूल गर्ल’ की फोटो की शेयर
कौन हैं सिल्वेस्टर दाकुन्हा (Sylvester daCunha)?
सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने 1966 में जीसीएमएमएफ के स्वामित्व वाले ब्रांड अमूल के लिए ‘अटटरली बटरली’ अभियान की संकल्पना की, जिसने ‘अमूल गर्ल’ को दुनिया के सामने पेश किया जो आज भी जारी है। सिल्वेस्टर दाकुन्हा के बेटे राहुल दाकुन्हा अब अपने पिता द्वारा शुरू की गई विज्ञापन एजेंसी के शीर्ष पर हैं।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।