भारत से रिश्ते बेहतर करना चाहता है बांग्लादेश – Bangladesh wants to improve relations with India

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= भारत से रिश्ते बेहतर करना चाहता है बांग्लादेश - Bangladesh wants to improve relations with India

बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद भारत को लेकर वहां के नेताओं के सुर बदले हुए नजर आ रहे है। बांग्लादेश में दूसरी बार सबसे प्रभाव वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के वरिष्ठ नेता आमिर खासरु महमूद चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी भारत के साथ मजबूत रिश्ते चाहती है। उन्होंने भारत के अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेश की बेहतरी के लिए उस पर ध्यान दें। इसी प्रकार से कट्टरपंथी पार्टी जमात ए इस्लामी के प्रमुख डा शफीकुर रहमान ने भी भारत के साथ संबधों को मजबूत किये जाने की आवश्यकता पर ध्यान देने की बात कही है।

भारत पड़ोसी के नाते है महत्वपूर्णः डा. रहमान India is important as a neighbor: Dr. Rahman

जमात-ए-इस्लामी प्रमुख रहमान ने कहा, हम पड़ोसी देश हैं और पड़ोसी बदले नहीं जा सकते हैं। इसलिए भारत के साथ हमारे संबंध महत्वपूर्ण हैं और उन्हें और मजबूत किया जाना चाहिए।
अपनी पार्टी से प्रतिबंध हटने के एक दिन बाद एक अखबार से साक्षात्कार में डा. रहमान ने कहा, जमात के भारत के साथ ऐतिहासिक संबंध रहे है। लेकिन शेख हसीना के साढे पंद्रह वर्षों के शासन में ये संबंध ठंडे पड़ गए थे लेकिन हम एक बार फेर से उन संबंधों को बढ़ाना चाहते हैं। एक प्रश्न के उत्तर में डा. रहमान ने कहा, जमात भारत या किसी अन्य देश की आलोचना करने में विश्वास नहीं रखती है। जमात शांति और लोकतंत्र में विश्वास रखती है। उसका हिंसा में कतई विश्वास नहीं है। अगर जमात का कोई सदस्य हंसा या आतंक की गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो हम देश से उसके लिए माफी मांगेगे और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का समर्थन करेंगे।

बांग्लादेश को भारत से डीजल और बिजली की आपूर्ति थप – More diesel and electricity supplies to Bangladesh from India

बांग्लादेश में जारी अस्थिरता के कारण बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित है और फ्रेंडशिप पाइपलाइन से डीजल आपूर्ति करने का काम भी स्थगित है। दोनों देशों की सीमाओं पर होने वाले द्विपक्षीय कारोबार का पहिया थमा हुआ है। एक दूसरे देशों के कारोबारियों को आने-जाने को लेकर भी कई समस्याएं खड़ी हो रही हैं। अब स्थिति तभी सामान्य होगी जब वहां हालात स्थिर होंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणदीप जायसवाल ने बताया कि वहां हमारी जो भी विकास परियोजना चल रही थी, वह स्थगित हो गई है। इनमें काम करने वाले लोग वापस आ गए हैं। दूसरे भी कई कारण रहे हैं। एक बार जब स्थिति बेहतर होगी और कानून-व्यवस्था बहाल होगी तो देखेंगे। वहां की सरकार से बात करेंगे कि विकास परियोजनाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाये।
बिछाई गई पाइपलाइन (फ्रेंडशिप पाइपलाइन) से डीजल की आपूर्ति व बिजली की आपूर्ति भी बाधित है तो जायसवाल ने कहा कि हां हर तरह की परियोजना प्रभावित है। कानून-व्यवस्था बिगड़ने से सब पर असर आया है।

भारत की मदद से बिछाई गई है पाइपलाइन – The pipeline has been laid with the help of India

बांग्लादेश में 137.1 किलोमीटर लंबी फ्रेंडशिप पाइपलाइन पूरी तरह से भारत की वित्तीय मदद से बिछाई गई है। इसके जरिये सालाना 10 लाख टन डीजल बांग्लादेश को देने की क्षमता है। इसकी सफलता से उत्साहित दोनों देशों ने अब पेट्रोल सप्लाई के लिए भी पाइपलाइन बिछाने का फैसला किया था। इसके साथ ही बांग्लादेश को भारत से सलाना 2,700 मेगावाट बिजली की भी आपूर्ति करने की व्यवस्था है। इस बिजली के लिए एक अरब डालर का भुगतान भी अभी बांग्लादेश से नहीं हुआ है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
गूगल सर्च हिस्ट्री से कैसे हटाएँ डीपफेक - How to remove deepfakes from Google search history

गूगल सर्च हिस्ट्री से कैसे हटाएँ डीपफेक – How to remove deepfakes from Google search history

Next Post
विनेश फोगाट हुईं किसान आंदोलन में शामिल - Vinesh Phogat joins farmers movement

विनेश फोगाट हुईं किसान आंदोलन में शामिल – Vinesh Phogat joins farmers movement

Related Posts
Total
0
Share