लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय ज़िले में सोमवार को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए.
ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस ने कहा कि ये यात्रा युवाओं के लिए है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक और पलायन के ख़िलाफ़ हमारी ये लड़ाई युवाओं को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी।”
वहीं, राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “आज ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में बेगूसराय की सड़कों पर हज़ारों युवाओं की भावना, उनका कष्ट और संकल्प साफ़ दिखा।”
फिलहाल बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू और बीजेपी की सरकार है। ⏹
हम आपके लिए ब्रेकिंग न्यूज़, समसामयिक घटनाएँ, राजनीतिक विश्लेषण और खास मनोरंजन सामग्री लेकर आते हैं। इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया देकर हमें बेहतर बनाएं, इस तरह की और जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए UltranewsTv व्हाट्सअप कॉमिनयूनिटी से जुड़ें।