‘आप’ के 3 पार्षद बीजेपी में हुए शामिल

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= 'आप' के 3 पार्षद बीजेपी में हुए शामिल

MCD में अब दोनों पार्टियों के 115-115 मेंबर, इसी साल अप्रैल में मेयर चुनाव हैं, विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) में भी भाजपा की सरकार बन सकती है। आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए।

भाजपा में शामिल होने वालों में एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना से पार्षद निखिल शामिल हैं। भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया।

इससे इतर ‘आप’ से 4 नेताओं ने भाजपा जॉइन की। संदीप बसोया अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। वे AAP से नई दिल्ली के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।

दिल्ली नगर निगम की कुल 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी के 121 पार्षदों में से केवल 3 पार्षदों ने चुनाव जीत है, वहीं भाजपा के 120 पार्षदों में से 8 विधानसभा चुनाव जीते, यानी 112 बचे। अब 3 पार्षद के दलबदल के बाद AAP का आंकड़ा 115 और भाजपा का आंकड़ा 115 यानी बराबर हो गया है।

दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के मेयर का चुनाव इसी साल अप्रैल में होने वाला है। मेयर का पिछला चुनाव नवंबर 2024 में हुआ था, लेकिन कार्यकाल केवल 5 महीने का है क्योंकि MCD में हर साल अप्रैल में ही मेयर का चुनाव होता है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
मिर्ज़ा ग़ालिब - Mirza Ghalib

मिर्ज़ा ग़ालिब – Mirza Ghalib

Next Post
दादा साहब फालके - Dadasaheb Phalke

दादा साहब फालके – Dadasaheb Phalke

Related Posts
Total
0
Share