हरियाणा के सोनीपत जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना होली की रात हुई। मृतक भाजपा नेता की पहचान सुरेंद्र जवाहरा के रूप में हुई है। सुरेंद्र सोनीपत के मुंडलाना के मंडल अध्यक्ष थे। बीती रात करीब साढ़े 9 बजे उन्हें गोली मारी गई। बीजेपी नेता की हत्या के बाद इलाके में सनसनी है।
जमीन विवाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
सोनीपत के गोहाना में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार होली की रात करीब साढ़े 9 बजे गांव जवाहरा में पड़ोसी ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की। बीजेपी नेता की हत्या जमीन विवाद में हुई।
आरोपी के रिश्तेदार से बीजेपी नेता ने खरीदी थी जमीन
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता का पड़ोसी से जमीन से जुड़ा विवाद था। बीजेपी नेता ने पड़ोसी की बुआ से जमीन खरीदी थी। इससे उनका पड़ोसी नाराज था। आरोपी ने बीजेपी नेता को उक्त जमीन पर कदम न रखने की धमकी दी थी। उसी जमीन पर बुहाई करने पर गुस्साए पड़ोसी ने होली की रात बीजेपी नेता की 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी।
भाजपा नेता की हत्या की जानकारी सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।सोशल मीडिया पर भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा की कई तस्वीरें तैर रही है। जिसमें वो सीएम नायब सिंह सैनी सहित भाजपा के कई अन्य बड़े नेताओं के साथ नजर आ रही है।