CAG Report on Liquor Scam पर दिल्ली कांग्रेस ने उठाए सवाल, रिपोर्ट पर PAC के गठन की मांग

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= CAG Report on Liquor Scam पर दिल्ली कांग्रेस ने उठाए सवाल, रिपोर्ट पर PAC के गठन की मांग

 दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान मंगलवार को अरविंद केजरीवाल सरकार में हुए शराब घोटाले की CAG रिपोर्ट सदन में पेश की गई। इस रिपोर्ट में शराब घोटाले को लेकर कई बातें सामने आई हैं। इस बीच कांग्रेस की शिकायत है कि इस रिपोर्ट में दिल्ली के उपराज्यपाल और उन बीजेपी नेताओं के बारे में नहीं बताया गया है, जिनका इस घोटाले में शामिल होने का शक था। अपनी इस शिकायत को लेकर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और संदीप दीक्षित ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने इस रिपोर्ट को लेकर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस ने की PAC गठन की मांग

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और संदीप दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस ने जो मुद्दे उठाए थे, वो CAG रिपोर्ट में बिल्कुल सही साबित हुए। इसके साथ ही इन दोनों नेताओं ने जल्द ही पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (PAC) के गठन और CAG रिपोर्ट पर चर्चा की मांग की, साथ ही दोषियों को सजा दिलाने को कहा।

PAC में हो CAG रिपोर्ट की जांच

देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि CAG रिपोर्ट की जांच PAC में की जाए और इसके लिए जल्द से जल्द PAC का गठन किया जाए। इसके बाद इस लूट में शामिल सभी दोषियों को सजा दी जाए। उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है कि इन CAG रिपोर्ट्स को पब्लिक अकाउंट्स पर चर्चा में भी लाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि शराब नीति से जुड़ी 14 CAG रिपोर्ट में से सदन में सिर्फ एक रिपोर्ट पेश की गई है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि इसको लेकर कांग्रेस ने कुछ सवाल किए हैं। जैसे, शराब नीति से जुड़ी सभी 14 रिपोर्ट्स सदन में पेश क्यों नहीं की गईं? शराब नीति के समय 3 बार आबकारी आयुक्त की नियुक्ति क्यों हुई? उपराज्यपाल ने शराब नीति को मंजूरी क्यों दी? मास्टरप्लान का उल्लंघन कर ठेके खुलने की अनुमति किसने दी?

यह भी पढ़ें-

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
राज कुमार - Raj kumar

राज कुमार – Raj kumar

Next Post
AFG vs ENG CT 2025 Highlights: पहले वर्ल्ड कप, अब 16 महीने बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में तोड़ा गुरूर

AFG vs ENG CT 2025 Highlights: पहले वर्ल्ड कप, अब 16 महीने बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में तोड़ा गुरूर

Related Posts
Total
0
Share