हम सभी स्वच्छता को लेकर काफी सतर्क रहते हैं फिर चाहे वह घर हो या बाहर. जिसमें ज्यादातर लोग हर हफ्ते
अपने घर के बाथरूम की सफाई करते हैं. लेकिन बाथरूम में रखी कई अहम चीजों को साफ करना भूल जाते हैं.
बाथरूम में हमेशा पानी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है और इस वजह से नहाने के लिए इस्तेमाल होने
वाली बाल्टी और मग बाथरूम से ज्यादा जल्दी गंदी हो जाती है. इसके साथ ही मग और बाल्टी पर पीलापन आ
जाता है जिन्हें साफ करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है.
कैसे साफ करें बाल्टी-मग
बहुत लोग बाथरूम के साथ गंदी बाल्टी और मग पर पीलापन जमने के बाद उन्हें साफ करने के लिए महंगे क्लीनर
का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके बाद भी पार्टी अच्छे से साफ नहीं हो पाते हैं आज हम इसीलिए आपको कुछ
ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसमें आपको महंगे क्लीनर को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर में रखी कुछ चीजों
से ही इन्हें आसानी से चम-चमा आ सकते हैं.
बेकिंग सोडा सभी के घरों में मिल जाता है. जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी बाल्टी और गंदे मग को आसानी से
साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा के अलावा डिश सोप, नींबू का रस और टूथ ब्रश की जरूरत
पड़ेगी. बाल्टी को साफ करने के लिए सबसे पहले इसे पानी से धो लें और इसके बाद किसी भी बर्तन में बेकिंग
सोडा, डिश सोप और नीबू का रस डालकर उसको मिक्स कर दें. इसके बाद टूथ ब्रश की मदद से पेस्ट को बाल्टी
पर लगाएं और सिर्फ अच्छे से रगड़ ले. बाल्टी बहुत ज्यादा गंदी हो तो पेस्ट लगाकर 5-10 मिनट तक उसको छोड़
दें और फिर रगड़ कर साफ़ करें. इसके बाद बाल्टी को साफ पानी से धो दें. आप की बाल्टी एकदम नई जैसी
चमकने लगी.
इसके अलावा सफेद सिरका का इस्तेमाल कर भी आप अपने बाथरूम को साफ कर सकते हैं. बाथरूम में मौजूदा
प्लास्टिक पीली पड़ी बाल्टी और गंदे मग मिनटों में साफ कर सकते हैं. इसके लिए दो कप सफेद सिरका, पानी की
जरूरत पड़ेगी. पीली बाल्टी और गंदे मग को साफ करने के लिए दो कप सफेद सिरका, पानी के साथ में कर दें
और बाल्टी को उससे रगड़ कर साफ़ करें. फिर साफ पानी से बाल्टी को धो दे. इससे पीली पड़ी बाल्टी एकदम
चमक जाएगी.
हाइड्रोजन पेरोक्साइड भी बाल्टी और मग की सफाई के लिए बहुत अच्छा विकल्प है. इसे ना सिर्फ पीलापन हट
जाता है, बल्कि जिद्दी दाग भी हट जाते हैं. बाल्टी-मग को साफ करने के लिए पानी में थोड़ा सा हाइड्रोजन
पेरोक्साइड मिलाया और फिर इसे भिगोकर बाल्टी को साफ करें अच्छे से रगड़ने के बाद बाल्टी को पानी से धो दें.
जिसके बाद आप की बाल्टी एकदम साफ हो जाएगी.