6 लाख का चुना, शादी के लिए Instagram पर ज्योतिषी के चक्कर में पड़ी लड़की, आप ऐसे रहें सावधान

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= 6 लाख का चुना, शादी के लिए Instagram पर ज्योतिषी के चक्कर में पड़ी लड़की, आप ऐसे रहें सावधान

शुरुआत में 1820 रुपए मांगे गए, और धीरे धीरे और ज़्यादा पैसों की डिमांड की गई। इस समय देश भर में  साइबर क्राइम रेट बढ़ गए हैं, इस लिय व्यक्ति को सावधान रहने की जरूरत है, हाल ही में एक इंस्टाग्राम से ठगी का मामला सामने आ रहा है जिसमें 6 लाख की ठगी शादी के नाम पर की गई है। मामले में महिला से प्रेम विवाह के नाम पर करीब 6 लाख रुपए ठग लिए गए हैं। आज हम आपको पूरा मामला बताएंगे, साथ ही आसान सेफ्टी टिप्स भी बताएंगे, जिसकी मदद से आप खुद का बचाव कर सकते हैं।

मामला इलेक्ट्रॉनिक सिटी की निवासी प्रिया का है, वे एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है, उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि 5 जनवरी को उसे ‘splno1indianastrologer’ नाम का एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिला, जिसमें एक अघोरी बाबा की तस्वीर लगी थी और ज्योतिष में विशेषज्ञता का दावा किया गया था। महिला ने अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए उनसे संपर्क में आई थी, जिसके बाद एक व्यक्ति महिला से जुड़ा और व्हाट्सएप के जरिए उसके साथ अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ शेयर करने के बाद फ्रॉड करने वाले ने उसे बताया कि वह प्रेम विवाह करेगी, लेकिन उसकी कुंडली में कुछ ज्योतिषीय समस्याएं हैं। इसके लिए महिला को खास पूजा करने को कहा गया।

शुरुआत में महिला को 1,820 रुपये देने के लिए कहा गया था। महिला ने बिना किसी हिचकिचाहट के सहमति जताते हुए पैसे भेज दिए। धीरे धीरे उससे और ज्यादा पैसे की डिमांड होने लगी। जब तक महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है, तब तक वह लगभग 6 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी थी।

इन बातों का रखें ध्यान

सबसे पहले आपको ये देखना चाहिए कि आपका इंस्टाग्राम कितने डिवाइस पर लॉगइन है। इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको ऐप ओपन करनी होगी।
  • प्रोफाइल में जाने के बाद राइट साइड में ‘3 dots’ पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको अकाउंट सेंटर नजर आएगा।
  • अकाउंट सेंटर के बाद आपको ‘पासवर्ड एंड सिक्योरिटी’ में जाएं।
  • इसमें जाने के बाद ‘Where are you logged in’ पर जाएं।
  • यहां आपको सभी डिवाइस की लिस्ट नजर आ जाएगी, जहां से आपका अकाउंट लॉगइन किया गया था।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
अन्नू कपूर - Annu Kapoor

अन्नू कपूर – Annu Kapoor

Next Post
काली इलायची (Black Cardamom) के लाभ: भीगी हुई काली इलायची का पानी पीने के 7 स्वास्थ्य लाभ

काली इलायची (Black Cardamom) के लाभ: भीगी हुई काली इलायची का पानी पीने के 7 स्वास्थ्य लाभ

Related Posts
Total
0
Share