मानसून की विदाई के बीच देशभर में इन दिनों मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है, जिससे नदी,
नाले और तालाब सब पानी से लबालब हैं। उत्तर भारत के तमाम इलाकों में छोटी-छोटी नदियों का
जलस्तर इतना बढ़ गया है कि खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इससे किसानों की तैयार धान की
फसल बर्बार होने की कगार पर खड़ी हैं।
कई हिस्सों में तो भारी बारिश से धान की फसल डूब गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में अभी भी बादलों ने डेरा डाल रखा है, जिससे कई हिस्सों में
बूंदाबांदी का दौर जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी
बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
यूपी के इन इलाकों में होगी भारी बारिश
आईएमडी ने यूपी के कई हिस्सों में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
बारिश और सर्द हवा की वजह से दिन व रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट होने की उम्मीद है।
आईएमडी के अनुसार, अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, मुरादाबाद में दिन तक बूंदाबांदी
रहने की संभावना है।
इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश
आईएमडी के मुताबिक, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,
मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप
समूह, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में मूसलाधार से मध्यम बारिश की चेतावनी
जारी कर दी गई है। इतना ही नहीं केंद्रशासित राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी की संभावनी
बनी हुई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, जोशी मठ में आज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी
है।
पिछले दो दिन इन राज्यों में हुई जमकर बारिश
बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और दिल्ली एनसीआर यूपी, बिहार, पूर्वोत्तर भारत, अरुणाचल
प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।