दिल्ली के इन तीन इलाकों में सबसे ज़्यादा चोरी होती हैं कारें

दिल्ली के इन तीन इलाकों में सबसे ज़्यादा चोरी होती हैं कारें
image source – divyahimachal.com

राजधानी दिल्ली में देश के दूसरे शहरों के मुकाबले वाहन चोरी की घटनाएं अधिक होती है। दिल्ली के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहाँ वाहन चोरी की संभावना हमेशा बनी रहती है। ऐसे में यदि आप इन इलाकों में रहते है तो आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
भारत की राजधानी दिल्ली में कुछ इलाके ऐसे हैं जो वाहन चोरी के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील है। ऐसे में यदि आप दिल्ली के इलाकों में रहते हैं या आप अपनी कार इन इलाकों में पार्क करते है तो आपको बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। चोरी की घटनाओं पर हुई स्टडी में यह बात सामने आई है। इस स्टडी के मुताबिक़ दिल्ली में भजनपुरा, पश्चिम दिल्ली में उत्तम नगर और उत्तरी दिल्ली में रोहणी सबसे अधिक वाहन चोरी वाले इलाके हैं। वहीं दिल्ली के साथ दिल्ली एन सी आर के दो इलाके ऐसे भी हैं जहाँ चोरी की संभावना सर्वाधिक है। इन इलाकों में गुरुग्राम की साउथ सिटी – 1 और नॉएडा के सेक्टर – 12 का नाम शामिल है।
चोरी के दौरान कार के मॉडल और रंग का रखा जाता है खास ख्याल
बीमा कंपनी एको जनरल इंशोरेंस की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। यह रिपोर्ट तीन लाख डेटा के आधार पर तैयार की गई है। इस रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि ऑटो लिफ्ट के लिए सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली कारों में वैगन – आर और स्विफ्ट, हुंडई की क्रेटा और सेंट्रो, हौंडा सिटी और हुंडई आइ 10 है। वहीं दो पहिया वाहनों में हीरो स्प्लेंडर, होंडा एक्टिवा, बजाज पल्सर और टी वी एस अपाचे सबसे ज़्यादा चोरी किए जाने वाले मॉडल हैं। कार चोरों को सबसे अधिक सफ़ेद रंग की कारें पसंद आती हैं। इसी के साथ ही चोरी की गई 60% बाइक पाँच साल या उससे कम पुरानी है। वहीं कारों के मामलो में चोरों ने कार की नवीनता पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया।
दिल्ली में कारों की सर्वाधिक चोरी क्यों ?
वाहन चोरी के मामले में केंद्र और राज्य सरकार की सूचियों में दिल्ली का नाम सबसे ऊपर है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार साल 2021 में वाहन चोरी के 2.37 लाख मामले है, जिनमें से 37,910 मामले दिल्ली के हैं। प्रमुख शहरों में दिल्ली में चोरी के कुल वाहनों का 53 % है।

ये तीन कारण है ज़िम्मेदार

कॉलोनियों में वाहन खड़ा करने की जगह नहीं है, जिसके चलते वाहन को बाहर खड़ा करना पड़ता है।

आस पास के राज्यों में पुराने कारों के लिए बड़ा बाज़ार है।

दिल्ली के बॉर्डर से कार चुराने वाले जल्दी बाहर निकल जाते हैं।

वाहन चोरी होने पर ऐसा करें आप

बीमा कंपनी के अनुसार वाहन के चोरी होने के तुरंत बाद बीमा कंपनी और पुलिस को सूचित करें। इसके बाद एफआइआर की कॉपी, गाड़ी के पेपर के साथ जिसमें आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस की एक कॉपी जमा करनी होगी। गाड़ी की असल चाबी भी जमा करनी होगी। जिसके बाद बीमा कंपनी पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुसार दावों को देखती है।

Total
0
Shares
Previous Post
दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी पहली मेरिट लिस्ट कल होगी जारी, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी पहली मेरिट लिस्ट कल होगी जारी, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

Next Post
पीएम मोदी ने 100 रुपये का सिक्का किया जारी,

पीएम मोदी ने 100 रुपये का सिक्का किया जारी,

Related Posts
Total
0
Share