48 घंटे बाकी, कौन बैठेगा दिल्ली की कुर्सी पर

48 घंटे बाकी, कौन बैठेगा दिल्ली की कुर्सी पर

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद अब शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस लिहाज से दिल्ली की सियासत के लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं। आयोजन के लिए रामलीला मैदान तो तय कर लिया गया है, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सहमति नहीं बन सकी है।

मुख्यमंत्री के ऐलान से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां जारी हैं। आयोजन 20 फरवरी की शाम 4.30 बजे होगा। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 3 मंच बनाए जाएंगे। एक बड़ा मंच 40×24 का होगा। वहीं, दो मंच 34×40 के होंगे। मंच पर लगभग 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी। जबकि आम लोगों के बैठने के लिए करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी।

बताया जा रहा है कि रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले सभी रास्ते 19 फरवरी की रात से ही बंद हो जाएंगे। सिर्फ वीवीआईपी गाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 50 से ज्यादा हाई सिक्योरिटी वाले नेता भी रामलीला मैदान पहुंचेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे। सभी केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए नेताओं को भी बुलाया गया है।

रामलीला मैदान, दिल्ली

रामलीला मैदान, दिल्ली

अंबानी-अडानी को भी निमंत्रण

रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम होगा।कैलाश खैर की प्रस्तुति होगी। फिल्मी सितारे अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खैर सहित 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे। रामलीला मैदान में मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी सहित एक दर्जन उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा रहा है।

सीएम पद के उमीदवार –

  • प्रवेश वर्मा
  • आशीष सूद
  • विजेंदर गुप्ता
  • सतीश उपाध्याय
  • रेखा गुप्ता
  • जितेंद्र महाजन
  • शिखा रॉय

ये भी पढ़ें –

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट हैक! बिहार सरकार की प्रोफाइल फोटो दिखाई दी, जानें पूरी जानकारी

जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट हैक! बिहार सरकार की प्रोफाइल फोटो दिखाई दी, जानें पूरी जानकारी

Next Post
Waseem-Barelvi

वसीम बरेलवी की 10 चुनिंदा शायरी

Related Posts
Total
0
Share