देवघर को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= देवघर को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात

आज प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के नवनिर्मित एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से रोड शो निकाला और बाबा बैद्दनाथ के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिये लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। पीएम ने भी रोड शो के दौरान गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

राज्यपाल व सीएम ने भेंट की शॉल

प्रधानमंत्री यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिये देवघर पहुंचे थे। इस मौके पर पीएम का नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यपाल रमेश बैस, पूर्व सीएम रघुवर दास, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया, सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को शॉल और बाबा मंदिर का प्रतीकचिन्ह भेंट किया।

‘हम जिसका शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी करते हैं।’ – पीएम मोदी

समारोह में प्रधानमंत्री ने मंच के माध्यम से विपक्षियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘ हम जिसका शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी करते हैं।’ इसी के साथ पीएम ने झारखंड की आस्था के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा को देश का गौरव बताते हुए कहा कि ‘ उन्हें गर्व है कि उनकी सरकार ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के रूप में जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है।’

पीएम ने झारखंड को अपने इस खास दौरे पर 16,800 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था। कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है। देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी। इससे बाबा के भक्तों को भी सहुलियत होगी।

Total
0
Shares
Previous Post
श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन क्यों बन गया पिकनिक स्पॉट

श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन क्यों बन गया पिकनिक स्पॉट

Next Post
शिंजो आबे को देश कर रहा है आखिरी अलविदा

शिंजो आबे को देश कर रहा है आखिरी अलविदा

Related Posts
Total
0
Share