दिवाली पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, धन की कभी नहीं होगी कमी

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= दिवाली पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, धन की कभी नहीं होगी कमी
Image Source : Aaj Tak

नवरात्रि और करवा चौथ के बाद अब देशभर में दिवाली की तैयारी तेज हो गई है।
 इस साल दिवाली यानी महालक्ष्मी पूजा का पावन पर्व 24 अक्टूबर सोमवार को है।
कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन
लोग पूरे विधि-विधान के साथ माता लक्ष्मी और विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा अर्चना
करते हैं।

हिंदू पंचांग के अनुसार, दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की
अमावस्या को मनाया जाता है। इस बार 24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर दोनों दिन ही
अमावस्या तिथि पड़ रही है। लेकिन 25 अक्टूबर को अमावस्या तिथि प्रदोष काल से
पहले ही समाप्त हो रही है। 24 अक्टूबर को प्रदोष काल में अमावस्या तिथि होगी।
उस दिन निशित काल में भी अमावस्या तिथि रहेगी। इसलिए 24 अक्टूबर को ही पूरे
देश में दीवाली मनाई जाएगी।

दिवाली का शुभ मुहूर्त
23 अक्टूबर, रविवार को त्रयोदशी तिथि शाम 6 बजकर 4 मिनट तक रहेगी। उसके
बाद चतुर्दशी तिथि शुरू होगी। चतुर्दशी तिथि 24 अक्टूबर, सोमवार को शाम 5
बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी और उसके बाद अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी।
25 अक्टूबर, मंगलवार को अमावस्या शाम 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी।

भगवान श्रीगणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है
इस दिन भगवान श्रीगणेश और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।
इस दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और उनकी कृपा पाने के लिए विशेष रूप से पूजा-
अर्चना की जाती है। ये पर्व लक्ष्मी जी को समर्पित है। इस दिन शुभ मुहूर्त में विधि
पूर्वक लक्ष्मी जी की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त होती है।
इसे अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व माना जाता है।

मां लक्ष्मी की कृपा से भरा रहता है धर का धन भंडार

मान्यता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी की साधना-अराधना करने से सालभर तक
आर्थिक तंगी नहीं रहती और मां लक्ष्मी की कृपा से धन का भंडार भरा रहता है।
इतना ही नहीं, इस दिन ऋद्धि-सिद्धि के दाता और प्रथम पूजनीय गणपति की भी
साधना की जाती है। जिनकी कृपा से सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होते हैं। दिवाली पर
भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के अलावा धन के देवता कुबेर, माता काली और मां
सरस्वती की भी पूजा की जाती है।

मां लक्ष्मी जी की कृपा से जीवन में आती है संपन्नता
शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी माना गया है। लक्ष्मी जी की कृपा
से जीवन में संपन्नता आती है। कष्टों से मुक्ति मिलती है। मान्यता है कि दिवाली
की रात शुभ मुहूर्त में पूजा करने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्तत होती है। यही
कारण है दिवाली की पूजा का लोगों को इंतजार रहता है।

दिवाली शुभ मुहूर्त (Diwali Shubh Muhurt)

23 अक्टूबर के दिन त्रयोदशी तिथि शाम 06.04 मिनट तक रहेगी। उसके बाद
चतुर्दशी तिथि आरंभ होगी। 24 अक्टूबर को शाम 05.28 मिनट पर चतुर्दशी तिथि
समाप्त होगी। अमावस्या तिथि 25 अक्टूबर को दोपहर 04.19 मिनट तक रहेगी।

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा की विधि (Diwali Maa Lakshmi Pujan Vidhi)
दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का विशेष विधान है। इस दिन संध्या और रात्रि के समय शुभ
मुहूर्त में मां लक्ष्मी, विघ्नहर्ता भगवान गणेश और माता सरस्वती की पूजा और
आराधना की जाती है। पुराणों के अनुसार कार्तिक अमावस्या की अंधेरी रात में
महालक्ष्मी स्वयं भूलोक पर आती हैं और हर घर में विचरण करती हैं। इस दौरान जो
घर हर प्रकार से स्वच्छ और प्रकाशवान हो, वहां वे अंश रूप में ठहर जाती हैं।
इसलिए दिवाली पर साफ-सफाई करके विधि विधान से पूजन करने से माता
महालक्ष्मी की विशेष कृपा होती है। लक्ष्मी पूजा के साथ-साथ कुबेर पूजा भी की जाती
है। पूजन के दौरान इन बातों का ध्यान दें।

दिवाली पर क्या करें (Diwali Ke Upay)
घर की साफ सफाई करें। प्रवेश द्वार पर घी और सिंदूर से ॐ या स्वास्तिक का
चिन्ह बनाएं, रंगोली बनाएं।
सायंकाल खीलें ,बतासे, अखरोट, पांच मिठाई, कोई फल पहले मंदिर में दीपक जला
कर चढ़ाएं।
दिवाली वाले दिन मिट्टी या चांदी की लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदें।
एक नया झाड़ू लेकर किचन में रखें ।
लक्ष्मी गणेश पूजन करें।

बहियों, खातों, पुस्तकों, पैन, स्टेशनरी, तराजू , कंप्यूटर या वो वस्तु जिसे आप
रोजगार के लिए प्रयोग करते हैं उनकी पूजा करें।

Total
0
Shares
Previous Post
4 फीट लंबी-60 KG वजन, समुद्र किनारे कपल को मिली बेशकीमती चीज!

4 फीट लंबी-60 KG वजन, समुद्र किनारे कपल को मिली बेशकीमती चीज!

Next Post
इन राज्यों में 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने यहां का हाल

इन राज्यों में 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने यहां का हाल

Related Posts
Total
0
Share