फ़िटजी(FIITJEE) कोचिंग सेंटर्स अचानक बंद?

a building with a sign on the front
FIITJEE CENTRE GHAZIABAD

इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करवाने वाली कोचिंग फ़िटजी के कई सेंटर अचानक बंद होने से छात्र और अभिभावक बेहद परेशान हैं

दिल्ली व उत्तर प्रदेश में सेंटर्स से संबंधित छात्र और अभिभावक प्रदर्शन भी कर रहे हैं, ग़ाज़ियाबाद के एक कोचिंग सेंटर के खिलाफ़ क्षेत्र के थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की गई।

दिल्ली के लक्ष्मी नगर और नोएडा के सेक्टर 62 स्थित फ़िटजी के प्रमुख सेंटर भी अचानक बंद हो गए हैं, इसके आलवा लखनऊ, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ और वाराणसी में भी सेंटर बंद होने की बात सामने आ रही है।

ग़ाज़ियाबाद में दस दिन पहले दर्ज एफ़आईआर के मुताबिक़, प्रभावित छात्रों के परिजनों ने फ़िटजी पर अचानक सेंटर बंद करने और छात्रों की तैयारी को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं.

अभिभावकों की तरफ़ से पुलिस को दी गई शिकायत में ये दावा भी किया गया है कि सेंटर के अध्यापकों को भी वेतन नहीं दिया जा रहा था

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
अरविंद केजरीवाल को जान से मरने की साजिश, आतिशी ने लगाया BJP पर आरोप

अरविंद केजरीवाल को जान से मरने की साजिश, आतिशी ने लगाया BJP पर आरोप

Next Post
गाज़ियाबाद से शुरू हुई गोवा की सस्ती फ्लाइट्स

गाज़ियाबाद से शुरू हुई गोवा की सस्ती फ्लाइट्स

Related Posts
Total
0
Share