इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करवाने वाली कोचिंग फ़िटजी के कई सेंटर अचानक बंद होने से छात्र और अभिभावक बेहद परेशान हैं
दिल्ली व उत्तर प्रदेश में सेंटर्स से संबंधित छात्र और अभिभावक प्रदर्शन भी कर रहे हैं, ग़ाज़ियाबाद के एक कोचिंग सेंटर के खिलाफ़ क्षेत्र के थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की गई।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर और नोएडा के सेक्टर 62 स्थित फ़िटजी के प्रमुख सेंटर भी अचानक बंद हो गए हैं, इसके आलवा लखनऊ, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ और वाराणसी में भी सेंटर बंद होने की बात सामने आ रही है।
ग़ाज़ियाबाद में दस दिन पहले दर्ज एफ़आईआर के मुताबिक़, प्रभावित छात्रों के परिजनों ने फ़िटजी पर अचानक सेंटर बंद करने और छात्रों की तैयारी को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं.
अभिभावकों की तरफ़ से पुलिस को दी गई शिकायत में ये दावा भी किया गया है कि सेंटर के अध्यापकों को भी वेतन नहीं दिया जा रहा था