यूपी में गजानन को चढ़ाए गए 51 किलो गजरे के भेंट, साथ ही भक्तों ने की महाआरती

झूम झूम नाचे देखो भक्त … सरीखे भजनों, गीतों ने भक्तों को अपनी कुर्सियों से उठने का मौका नहीं दिया। यह
नजारा गणेश उत्सव के पंडालों में गुरुवार को नजर आ रहा था। लोग गणपति की भक्ति में लीन उन्हें शीश नवाते
और मधुर संगीत पर थिरकते नजर आए। बप्पा को 51 किलो का गजरा भी भेंट किया गया।

दोपहर में अचानक मौसम के करवट लेने और बारिश होने से कुछ स्थानों पर पूजन में थोड़ा व्यवधान हुआ लेकिन
शाम तक सुहावने रहे मौसम ने सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों में उत्साह दोगुना कर दिया। लोग बप्पा के दर्शन
के लिए देर शाम को रेन कोट, छाते आदि के साथ पहुंचे और वॉटरप्रूफ पंडालों में गणपति बप्पा मोरया के जयघोष
करते रहे। राजधानी में गणेश उत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह से ही पंडालों में विधि-विधान से पूजा कर
गणपति बप्पा का लोगों ने ध्यान किया। चाट, फास्ट फूड आदि खानपान के स्टालों पर जायके का मजा भी लिया।

फूलों का गजरा लेकर आये सेवक हजार श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका में गुरुवार को
भगवान श्री गणेश को 51 किलो का गजरा (माला) पहनाया गया। गजरे को जब कमेटी पदाधिकारी पहनाने के लिये
बप्पा के दरबार में आये तो पण्डाल भक्ति से सराबोर हो गया। माहौल को और सुन्दर बनाने के लिए भजन
गायिका सुमिता श्रीवास्तव ने बहुत खूबसूरत भजन आज गणेश बाबा का गजरा लायो रे… सुनाया तो लोग बप्पा की
भक्ति में झूम उठे। कोलकाता के संजय शर्मा ने गजरे पर एक भजन ‘फूलों का गजरा करके तैयार लेकर के आये
सेवक हजार’ सुनाया।

तुलसी के पौधे, पुस्तक बांटी लाटूश रोड स्थित ऑस्कर योग साईं कृपा केंद्र सेवा संस्थान की ओर से गणेश पूजन
में शृंगार आरती के साथ रिंकी बाजपेई, सुषमा ने पूजा अर्चना की। सहस्त्रत्त्नाम पाठ के बाद कुमुदिनी, पूजा, सावित्री
आदि ने गणेश अभिषेक किया। तुलसी का पौधा और बालकों को कर्तव्य की पुस्तक भेंट की।

Total
0
Shares
Previous Post
सर्वाइकल कैंसर के मरीजों के लिए बड़ी अपडेट, सर्वाइकल कैंसर का टीका 400 रूपए में

सर्वाइकल कैंसर के मरीजों के लिए बड़ी अपडेट, सर्वाइकल कैंसर का टीका 400 रूपए में

Next Post
उत्तराखंड में सरसों के तेल में भारी मिलावट का किया गया खुलासा

उत्तराखंड में सरसों के तेल में भारी मिलावट का किया गया खुलासा

Related Posts
Total
0
Share