भारत संग मुकाबले से पहले पाकिस्तान का पैंतरा, दुबई में की स्पेशल तैयारी

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= भारत संग मुकाबले से पहले पाकिस्तान का पैंतरा, दुबई में की स्पेशल तैयारी

भारत और पाकिस्तान के बीच रव‍िवार (23 स‍ितंबर) को दुबई में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का महामुकाबला होना है। इस बहुप्रतीक्ष‍ित मैच के ल‍िए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है। क्योंकि एक हार से उसका पूरा गण‍ित बिगढ़ जाएगा। इस थ्र‍िलर मैच से पहले पड़ोसी देश ने दुबई में स्पेशल तैयारी की।

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से पहला मैच गंवाने के बाद अब पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के ल‍िए उतरेगी। वहीं भारतीय टीम ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के पहले लीग मुकाबले में बांग्लादेश को पटखनी दी। दोनों देशों के बीच होने वाले इस हाईप्रोफाइल मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने खास तैयारी की।

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1893010622356627587

पाकिस्तानी टीम की प्रैक्टिस

पाकिस्तानी टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन घंटे तक अभ्यास किया, जिसमें कप्तान मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने 20 मिनट के एक्सटेंडेट सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान कप्तान बाबर आजम ने रविवार (23 फरवरी) को भारत के खिलाफ ‘महामुकाबले’ से पहले कई गेंदबाजों का सामना किया। बाबर आजम ने सभी गेंदबाजों का कम से कम दो-दो ओवर तक सामना किया। पूर्व कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी।

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1892973628523946139

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की मौजूदा टीम: बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, इमाम-उल-हक

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की मौजूदा टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा,  कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें –

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
पाकिस्तान पहुँचे तुर्कि के राष्ट्रपति ने कश्मीर पर की बयानबाज़ी, भारत ने कायदे से लताड़ा

पाकिस्तान पहुँचे तुर्कि के राष्ट्रपति ने कश्मीर पर की बयानबाज़ी, भारत ने कायदे से लताड़ा

Next Post
अप्रैल महीने के इवेंट्स

अप्रैल महीने के इवेंट्स

Related Posts
Total
0
Share