करवा चौथ पर आज आपके शहर में कब दिखेगा चांद, दिल्ली, मुंबई से लखनऊ तक का जानें सही समय

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= करवा चौथ पर आज आपके शहर में कब दिखेगा चांद, दिल्ली, मुंबई से लखनऊ तक का जानें सही समय
Image Source : Her Zindagi

अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चौथ आज है। महिलाएं सुहाग की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना
के लिए करवा चौथ व्रत का रखती है। पंचांग के मुताबिक करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक महीने के
कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।

इस दिन चंद्रमा की पूजा बहुत ज्यादा महत्व है। चंद्रमा के दर्शन और पूजन के बिना इस व्रत को अधूरा
माना जाता है। महिलाएं चांद के दर्शन और पूजान का बाद ही व्रत खोलती हैं। ऐसे मे यह महत्वपूर्ण हो
जाता है कि आपके शहर में किस समय दिखेगा चांद दिखेगा और करवा चौथ पूजन का शुभ मुहूर्त क्या
है।

आज कहां और कितने बजे दिखेगा चांद
दिल्ली- शाम 08:09 बजे

नोएडा- शाम 08:08 बजे

गुरुग्राम- शाम 08:11 बजे

मुंबई- शाम 08:48 बजे

कोलकाता- शाम 07:37 बजे

चंडीगढ़- शाम 08:06 बजे

लखनऊ- शाम 07:58 बजे

कानपुर- शाम 08:01 बजे

पटना- शाम 07:44 बजे

देहरादून- शाम 08:02 बजे

हरिद्वार- शाम 08:02 बजे

शिमला- शाम 08:04 बजे

जयपुर- शाम 08:18 बजे

भोपाल- शाम 08:21 बजे

गांधीनगर- शाम 08:40 बजे

जम्मू- शाम 08:09 बजे

यहां इस दौरान कई जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं और बारिश भी हो सकती है।

करवा चौथ 2022 मुहूर्त (Karwa Chauth Shubh Muhurat)
कार्तिक माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी आरंभ- 13 अक्टूबर 2022, सुबह 1 बजकर 59 मिनट

कार्तिक माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी समाप्त- 14 अक्टूबर 2022, सुबह 3 बजकर 8 मिनट

करवा चौथ पूजा मुहूर्त- 13 अक्टूबर 2022, शाम 6 बजकर 1 मिनट से शाम 7 बजकर 15 मिनट

अवधि- 1 घंटा 14 मिनट

चंद्रोदय समय– रात 8 बजकर 19 मिनट (13 अक्टूबर 2022)

करवा चौथ के दिन चंद्रमा की पूजा की दांपत्य जीवन के लिए बेहद शुभ फलदाई माना जा रहा है। करवा
चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। वहीं कुंवारी कन्याएं मन
अनुकूल जीवनसाथी पाने के लिए इस व्रत को करती है। इस दिन मां पार्वती, भगवान शिव और गणेश
की भी पूजा की जाती है।

Total
0
Shares
Previous Post
सच हुआ उड़ने वाली कार का सपना, दुबई में लॉन्च हुई X2

सच हुआ उड़ने वाली कार का सपना, दुबई में लॉन्च हुई X2

Next Post
इन स्मार्ट स्पीकर्स से लेकर ई-बुक रीडर पर भारी छूट! जानिए

इन स्मार्ट स्पीकर्स से लेकर ई-बुक रीडर पर भारी छूट! जानिए

Related Posts
Total
0
Share