Kedarnath Temple: खुल गए कपाट, शुरू हुए बाबा के दर्शन

आज यानी अक्षय तृतीया के दिन से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा।

छह महीने के इंतजार के बाद केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के कपाट आज यानी 10 मई से सभी शिव भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोचार और पूरे विधि विधान के साथ सुबह 7:00 बजे खोले गए। मंदिर के कपाट खुलने के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों का पहुंचना भी शुरू हो गया है। कपाट खुलने के साथ ही भक्तों ने जयकारे लगाए और हेलीकॉप्टर से मंदिर पर फूल भी बरसाए गए। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ थाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए और उनके साथ बड़ी संख्या में भक्त भी इस अद्भुत पल के साक्षी बने।

https://twitter.com/ANI/status/1788747973842678191

बाबा केदारनाथ समाधि से जागे

ऐसा माना जाता है कि मंदिर के कपाट बंद होने के बाद से बाबा केदारनाथ छह महीने तक समाधि में रहते हैं। जिसके बाद अक्षय तृतीया के दिन मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं और बाबा केदारनाथ समाधि से जागते हैं। कपाट खुलने के बाद बाबा की पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है और सभी भक्त दर्शन करते हैं। केदारनाथ धाम के साथ-साथ गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज खोल दिए गए हैं, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले जाएंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1788770115116269822

केदारपुरी में कैसी है व्यवस्था?

इस वर्ष भारी संख्या में भक्तों के केदारनाथ धाम पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था कर ली है। बता दें कि यात्रियों के रुकने के लिए गेस्ट हाऊस के साथ-साथ कैंप बनाए हैं और टेंट लगाए गए हैं, ताकि यात्री विश्राम कर सकें। इसके अलावा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने लाइनिंग की व्यवस्था की है ताकि सबको बाबा के दर्शन करने में आसानी हो। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व भोजन की भी पूरी व्यवस्था है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिन पूरे जिले में बारिश की संभावना जताई है।

https://www.youtube.com/watch?v=e9y5bWxvzBM