धन की देवी माँ लक्ष्मी को कुछ विशेष प्रकार की वस्तुओं से भी प्रसन्न किया जा सकता है। कौड़ी भी इन्ही वस्तुओं में से एक है। कौड़ी माँ लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है। कौड़ी से सम्बन्धित उपाय करके आप माँ लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।
धन की कमी किसी भी व्यक्ति के जीवन में आनी वाली सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। धन की कमी के कारण प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में धन की कमी से निजात पाने के लिए माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना बेहद आवश्यक है। माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तमाम वस्तुएं है। इन वस्तुओं को घर या घर के मंदिर में रखने पर आप माँ लक्ष्मी की कृपा अर्जित कर सकते हैं।
इन तमाम वस्तुओं में से एक वस्तु कौड़ी है। कौड़ी माँ लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है।
ज्योतिष शास्त्र में माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं। इन तमाम उपायों में कौड़ी से सम्बंधित उपायों को भी विवेचित किया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप कौड़ी की व्युपत्ती समुद्र मंथन के दौरान हुई थी। कौड़ी धन को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसलिए इससे जुड़े कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है।
कौड़ी के ये उपाय कारगर साबित होंगे
ज्योतिष के अनुसार कौड़ी के उपाय करने के लिए शुक्रवार का दिन अत्यंत उत्तम है। इस दिन आप पीली सरसों ले और इसे माँ लक्ष्मी के आगे रख दें। शाम को इन कौड़ियों की सम्पूर्ण विधि विधान से पूजा करने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। ऐसा करने के बाद इन कौड़ियों को दो अलग-अलग हिस्सों में बाँट दें। इन दोनों हिस्सों को लाल रंग के दो अलग-अलग कपड़ों में बाँध दें। इन दोनों पोटलियों में से एक पोटली को आप अपने पर्स में संभाल कर रखें और दूसरी पोटली को अपनी अलमारी की तिजोरी में रखें। ऐसा करने से आपको आर्थिक तंगी से निजात मिलेगा।
यह उपाय नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए भी अत्यन्त फलदाई है। इस उपाय को करने के लिए आपको 11 कोड़ियाँ लेनी होगी। इन 11 कौड़ियों में से 7 कोड़ियाँ लाल कपडे में बांधकर पोटली बना लें। आप जब भी नौकरी के लिए कोई इंटरव्यू देने जाएँ तो इस पोटली को अपने साथ रखें। इससे व्यक्ति को सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
11 कौड़ियों का यह उपाय केवल नौकरी प्राप्त करने में ही कारगर साबित नहीं होता अपितु यह घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी अत्यंत कारगर है। इसके लिए आपको छोटा सा काम करना है। एक लाल कपड़ा लेकर इन 11 कौड़ियों को उसमें बाँध देना है। ऐसा करने के बाद आपको इस पोटली को अपने घर के मुख्य द्वार के बाहर लटका देना है। इससे घर में नकारात्मकता का नाश होगा और घर में सुख-समृद्धि की धारा बहती रहेगी।
कोड़ियाँ बुरी नज़र लगने पर भी अत्यंत कारगर साबित होती हैं। घर के सदस्यों को बुरी नज़र से बचाने के लिए पीली कौड़ियों को ताबीज़ में बांधकर पहन लें। ऐसा करने से बुरी नज़र से बचा जा सकता है।
आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने में भी कोड़ियाँ अत्यंत लाभकारी साबित हो सकती हैं। इस उपाय को करने के लिए शुक्रवार का दिन उचित रहेगा। इस दिन आप सफेद रंग की कुछ कोड़ियाँ ले आएं और इन कौड़ियों को सफेद केसर और हल्दी में घोलकर भिगो दें। इसके बाद इन कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से धन सम्बंधित तमाम समस्याओं से निजात मिलता है।
अस्वीकरणीय – यहाँ दी गई तमाम जानकारी सामान्य मान्यताओं एवं जानकारियों पर आधारित है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता।
Related Posts
बसंत पंचमी के दिन भूल कर भी ना करें ये गलतियाँ, विद्या की देवी माँं सरस्वती हो जाएंगी नाराज़ – Vasant Panchami 2025
Vasant Panchami 2025 Date and Time: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन विद्या, ज्ञान, कला और…
क्या डिजिटल बाबा को विवाह करना चाहिए?
इस निष्कर्ष पर पहुँचे है कि विवाह कर लेते है … आप मेरे प्रिय साथी मित्र जन इस…
दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, ट्रेने-फ्लाइटस हुई लेट – Dense fog engulfs Delhi NCR, trains and flights delayed
दिल्ली में ठण्ड बढ़ती जा रही है। दिल्ली और आसपास के सभी इलाके कोहरे की चादर से लिपटे…