राजनाथ सिंह ने कुम्भ मेले में हुए हादसे हुई मौतों पर अपनी संवेदना जताई।
अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा “प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं”, “इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता कर रहा है”
प्रयागराज में हो रहे कुम्भ मेले में बुधवार को तकरीबन 1:30 पर नोज संगम हुए हादसे में 10 लोगों की मौत की आशंका है, कई लोगों के ज़ख्मी होने की भी खबर आ रही है। हाँलकि उत्तरप्रदेश सरकार की और से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुंभ में हुई मौतों पर दुख जता चुके हैं। पीएम मोदी ने मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए लिखा है कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है।